बॉलीवुड फ़िल्मों में अकसर हीरो-हीरोइन का सामना उनके हमशक्ल से हो जाता है, लेकिन क्या ये रियल लाइफ़ में संभव है. हां जी, किसने कहा ऐसा हकीक़त में नहीं होता. हाल ही में हमने आपको एक्टर टाइगर श्रॉफ़ के डुप्लीकेट से परिचत कराया था. और अब सोशल मीडिया पर एक्टर-डायरेक्टर करन जौहर के हमशक्ल की तस्वीर शेयर की जा रही है.
इस बात का खु़लासा ख़ुद करण जौहर ने किया है. दरअसल, करण ने एक फ़ैन के ट्वीट पर री-ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कुछ ट्वीट आपको निःशब्द कर देते हैं. ये भी उन्हीं में से एक है.’
Few tweets leave me speechless….this is one of them…. https://t.co/jRNhE6A7ex
— Karan Johar (@karanjohar) August 30, 2018
सूट-बूट और चश्मा पहन कर टशन में खड़े हुए इस शख़्स का नाम उस्मान खान है, जो देखने में हू-ब-हू करन जौहर जैसा लग रहा है. पाकिस्तान के इस शख़्स को देख कर कोई भी करन और इसमें धोखा खा जाए.
वाह जी वाह! बधाई हो करन को पार्टनर मिले न मिले, लेकिन उनका डुप्लीकेट मिल गया.