करण जौहर की फ़िल्म ‘कलंक’ इस साल की बेस्ट ओपनर बन गई है. आलिया भट्ट और वरुण धवन की इस फ़िल्म ने पहले ही दिन 21.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लेकिन अब शायद इस फ़िल्म के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है. क्योंकि ये फ़िल्म ऑनलाइल लीक हो गई है.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कलंक’ तमिल रॉकर्स नाम की वेबसाइट पर लीक की गई. पाइरेसी की दुनिया में ये वेबसाइट काफ़ी फ़ेमस है. इस वेबसाइट पर साउथ की कई बड़ी फ़िल्मों के साथ ही बॉलीवुड और हॉलीवुड की कुछ फ़िल्में भी लीक हो चुकी हैं.
#Kalank starts with a bang… Emerges biggest opener of 2019 *so far*… Plexes terrific… Impressive cast and hype + massive screen count [4000] + #MahavirJayanti holiday have contributed to a big total… Wed ₹ 21.60 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 18, 2019
इसके अलावा ये वेबसाइट कई वेब सीरीज़ भी लीक कर चुकी है. हाल ही में इसने ‘गेम ऑफ़ थ्रोन्स-8’ का पहला एपिसोड ऑनलाइन लीक कर दिया था.
फ़िल्म इंडस्ट्री पाइरेसी से बहुत परेशान है. इसके चलते उसने कोर्ट का दरवाज़ा भी खटखटाया था. इस साल इस वेबसाइट ने अक्षय कुमार-रजनीकांत स्टारर फ़िल्म 2.0 को भी लीक किया था, जिसके बाद मेकर्स को काफ़ी नुकसान उठाना पड़ा था.
फ़िल्म के लीक होने के बाद ट्विटर की दुनिया कहां शांत रहने वाली थी. ये रहे कुछ ट्वीट्स:
As if the negativity wasn’t enough, Kalank has now been leaked online & people are watching the pirated version😣
— Zoya Fatima (@fatima_zoya26) April 19, 2019
We Kalank fans are proud to admit that we leaked Avengers so that the world is excited only about Varia 😍 We will also leak GOT episodes soon.
— Dexter (@Lost_Poet_) April 16, 2019
Can someone please explain to me how the hell do movies get leaked online etc🤬. #Kalank is the latest victim! pic.twitter.com/XIsiS39yUA
— VIDUR BEHARI (@VidurBehari) April 21, 2019
WTF is this? is this a news headline or a f*ckin invitation to download a bootleg copy?@karanjohar i absolutely hate your work, but here’s your tip, Sue this e-news portal. https://t.co/w3uWIqjbV5
— Victim (Heath Ledger) Goberoi (@VictimGames) April 20, 2019
This is not the solution please don’t leak stuff from the film, the producers will release it as and when they feel it’s appropriate
— Ria Mhatre ❤ VD ᴷᴬᴸᴬᴺᴷ (@Riamhatre) April 18, 2019
Kalank full movie leaked online to download by Tamilrockers https://t.co/vAFi6QMQ8G pic.twitter.com/oFGze9O36r
— Nitin rao (@nitinrao382) April 18, 2019
Kalank is leaked online please do something about it 😑@DharmaMovies @karanjohar @aliaa08 @Varun_dvn @grishah
— Khushi (@Khushilovesaloo) April 19, 2019
Bollywood Movie Kalank Leaked Online on Opening Day
— Bizma Gul (@BismaaGul) April 17, 2019
कलंक ने अभी तक 44 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि इसने पहले ही दिन 21 करोड़ रुपये कमाए थे. इससे पता चलता है कि लीक होने से इस फ़िल्म को कितना नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस फ़िल्म को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है, जिसमें दो दशक के लंबे अंतराल के बाद संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी एक साथ नज़र आई है.