करीना कपूर खान उन गिनी-चुनी बॉलीवुड एक्ट्रेस में से एक हैं, जो शादी होने के बाद भी लोगों के दिलों पर छायी हुई हैं. पर्दे पर करीना ने जो भी किरदार निभाया, उसके लिए उन्होंने पूरी जान फूंक दी. फिर चाहे वो ‘टशन’ में ज़ीरो फिगर का मामला हो या ‘जब वी मेट’ में हलके वज़न का किस्सा हो.
इन दिनों भी करीना अपनी आने वाली फ़िल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग में बिज़ी हैं, जिसके लिए वो जम कर मेहनत करती हुई दिखाई दे रही हैं. ख़ैर इन के अलावा करीना ने फ़िल्मफे़यर मैगज़ीन के लिए एक फ़ोटोशूट कराया है, जिसमें उनका चार्म और ब्यूटी एक बार फिर देखने को मिल रही है.
आज हम आपके लिए करीना के इसी फ़ोटोशूट की कुछ तस्वीरें ले कर आये हैं, जिन्हें देख कर आप भी कहेंगे सच में बेबो की बात ही कुछ और है.