ये सच है कि इंसान का अतीत उसका पीछा नहीं छोड़ता. जब ये अतीत समाज की नज़रों में ‘बुरा’ हो, तो उसे याद दिलाने वाले मिलते रहते हैं. सनी लियॉन आज एक सक्सेसफ़ुल बॉलीवुड सेलेब हैं, लेकिन दुनिया उसे अभी भी एक पॉर्न स्टार ही मानती है. दुनिया के बाकी कई प्रोफ़ेशन्स की तरह ये भी एक प्रोफ़ेशन है, लेकिन इसे जिस्म के धंधे के बराबर मान्यता मिलती है.

India Today

ख़ैर, अच्छी बात ये है कि सनी ने अपने पास्ट से जुड़ी कोई भी बात कभी नहीं छुपाई और इस पर और रोशनी डालने के लिए वो अपनी फ़िल्म लेकर आई हैं ‘करनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ सनी लियॉन’. फ़िल्म उस वक़्त पर बनी है, जब सनी लियॉन करनजीत कौर हुआ करती थी.

तब की करनजीत कौर से अब सनी लियॉन बनने का सफ़र है इस फ़िल्म में. फ़िल्म को आदित्य दत्त ने डायरेक्ट किया है और ये 16 जुलाई से Zee5 के App और Youtube पर देखने को मिल जाएगी.

india-forums.com