Kartik Aaryan Remake Songs : आजकल कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की आज यानि 30 जून को रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का गाना ‘पसूरी नू’ सोशल मीडिया पर काफ़ी ट्रेंड में है. हालांकि, इसके ट्रेंड होने की वजह बिल्कुल भी अच्छी नहीं है. दरअसल, ये गाना पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी (Ali Sethi) और शे गिल (Shae Gill) द्वारा गाए गए गाने ‘पसूरी’ (Pasoori) का रीमेक है और ये रीमेक लोगों को फूटी आंख नहीं सुहा रहा है. इस गाने को सुनने के बाद मानो लोगों के कानों से ख़ून बह रहा है. लोग कह रहे हैं कि बॉलीवुड ने हमारे फ़ेवरेट आइकॉनिक गाने को बर्बाद करने का ठेका ले रखा है. हालांकि, इसमें सिर्फ़ अकेले बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि थोड़ा बहुत क्रेडिट कार्तिक आर्यन का भी बनता है.

bollywood hungama

जी हां, अगर आप नोटिस करें तो पाएंगे कि हाल ही में बने बॉलीवुड के ज़्यादातर रीमेक में कुछ चीज़ें कॉमन थीं. बुरा म्यूज़िक और कार्तिक आर्यन उनमें से एक हैं. आपको अभी भी नहीं यकीन हो रहा? ये रहा सबूत. (Kartik Aaryan Remake Songs)

1-पसूरी नू

अली सेठी और शे गिल का ये गाना कार्तिक आर्यन की सत्यप्रेम की कथा के लिए रीमेक बनाया गया है. इसके बॉलीवुड वर्ज़न को अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने गाया है.

ये भी पढ़ें: नीना गुप्ता के जवां दिनों की हैं ये 11 Bold Pics, जिनको देखकर शायद आपको यकीन ना हो

2-भूल भुलैया 2.0

ओरिजिनल भूल भुलैया वाले गाने में अक्षय कुमार नज़र आए थे और हमें याद है कि हम कैसे उस गाने पर थिरकते थे. इस फ़िल्म के सीक्वल के लिए ओरिजिनल भूल भुलैया वाले गाने को दोबारा बनाया गया और इसमें लीड एक्टर कार्तिक आर्यन नज़र आए थे. हालांकि, ये वर्ज़न भी नीरज श्रीधर ने ही गाया था.

3-कैरेक्टर ढीला 2.0

फ़िल्म ‘शहज़ादा’ के इस वर्ज़न में भी कार्तिक आर्यन नज़र आए थे और ऑडियंस ने इस गाने को सिरे से रिजेक्ट कर दिया था, क्योंकि नए वर्ज़न के लिए ओरिजिनल लिरिक्स में कुछ बदलाव किए गए थे. सलमान ख़ान और ज़रीन ख़ान का कैरेक्टर ढीला गाने का वर्ज़न ऑडियंस के लिए जितना बैंगर था, उतना ही इस गाने के रीमेक ने दर्शकों की उम्मीद पर पानी फेर दिया था.

4-पोस्टर लगवा दो

इसके ओरिजिनल गाने का नाम है ‘ये ख़बर छपवा दो अख़बार में’ और इसमें अक्षय कुमार और उर्मिला मांतोडकर फ़ीचर हुए थे. ये गाना ललित सेन और श्वेता शेट्टी ने मूवी ‘अफ़लातून’ के लिए गाया था. इसके रीमेक में कार्तिक आर्यन और कृति सैनन हैं और ये गाना मीका सिंह और सुनंदा शर्मा ने गाया है.

5-मेरे ढोलना

अरिजीत सिंह ने ‘भूल भूलैया’ फ़िल्म के सीक्वल के लिए ‘मेरे ढोलना’ का रीमेक गाया था. इसका ओरिजिनल श्रेया घोषाल ने गाया था. जहां दोनों की ही आवाज़ की अपनी एक अलग क्वालिटी है, लेकिन उस गाने में श्रेया घोषाल की सुरीली आवाज़ को कोई मात नहीं दे सकता.

6-अंखियों से गोली मारे

फ़िल्म ‘दूल्हे राजा’ के गोविंदा और रवीना टंडन के गाने ‘अंखियों से गोली मारे’ को किसी परिचय की ज़रूरत नहीं है. सोनू निगम और जसपिंदर नरूला के द्वारा गाए गए इस गाने की लिरिक्स और हुक स्टेप्स ज़्यादातर सभी लोग जानते हैं. हालांकि, बॉलीवुड ने इस गाने का रीमेक फ़िल्म ‘पति पत्नी और वो’ के लिए बनाकर काफ़ी बड़ा ब्लंडर कर चुका है. खैर इसके बारे में बात ना ही की जाए, तो अच्छा है.

ये भी पढ़ें: अब कहां हैं ‘कोई मिल गया’ और ‘द हीरो’ एक्टर रजत बेदी और क्यों उन्होंने छोड़ा था बॉलीवुड, जानिए

7-फ़ोटो

ओरिजिनल ‘फ़ोटो’ गाना एक पंजाबी आर्टिस्ट करण सेहम्बी ने गाया था. हालांकि, इसका बॉलीवुड वर्ज़न कुछ बदलावों के साथ सेम टीम ने रीमेक किया था. ये फ़िल्म ‘लुका छुप्पी’ में फ़ीचर हुआ था.

8-दिल चोरी

हंस राज हंस द्वारा गाया गया ओरिजिनल ‘दिल चोरी’ गाना एक सुपर हिट था. इस गाने को ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फ़िल्म के लिए दोबारा बनाया गया था, जहां यो यो हनी सिंह ने अपना रैप उसमें एड किया था और इस क्लासिक को बर्बाद कर दिया था.

9-ट्विस्ट

साल 2009 में फ़िल्म ‘लव आज कल’ ने हमें ओरिजिनल ‘ट्विस्ट’ गाना दिया था, जो उस दौरान का सबसे थिरकने वाले डांस नंबर कहा जाता है. साल 2020 में हमें इस मूवी का सीक्वल मिला और इस गाने को दोबारा फ़िल्माया गया.

10-कोका कोला

टोनी कक्कड़ ने यंग देसी के साथ ओरिजिनल गाना ‘कोका कोला तू’ गाया था, जो काफ़ी हिट गया था. फ़िल्म ‘लुका छुप्पी’ के लिए इस गाने को रीमेक किया गया, जिसे टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने गाया था.

11-बम डिगी बम

फ़िल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ का ये गाना इसी सेम नाम के गाने का रीमेक है, जिसे जैक नाइट और जैस्मिन वालिया ने गाया है. इन सेम गायकों ने नए वर्ज़न को भी गाया है, जिसमें कार्तिक आर्यन और सनी सिंह थे.