इरफ़ान खान, दुलकर सलमान, मिथिला पालकर और एक अच्छी स्टोरी जब साथ मिलें, तो उस ‘कारवां’ की बात ही अलग होगी. कई दिनों से अपनी तबीयत को लेकर चर्चा में बने इरफ़ान को एक बार फिर स्क्रीन पर देख कर ख़ुशी हुई.
ये फ़िल्म एक सफ़र है, इसके तीन किरदारों की ज़िंदगियों का. लगभग हर लड़की का क्रश बन चुके दुलकर को हिंदी बोलते हुए देख कर, उनसे प्यार हो गया. फ़िल्म की कहानी Dead Bodies के रिप्लेस हो जाने के इर्द-गिर्द घूमती है.
ट्रेलर देख कर आप फ़िल्म से उम्मीदें लगा सकते हैं.
कारवां 3 अगस्त को रिलीज़ होगी.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़