Bollywood Actress Who Never Went To School: ये क्यूट सी चेहरे वाली बच्ची आज बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस में से एक है. जो कभी स्कूल नहीं गई. बॉलीवुड में ऐसे बहुत से एक्टर्स हैं, जिन्होंने आज तक स्कूल की शक्ल भी नहीं देखी. लेकिन इनकी एक्टिंग शानदार है. और आज हम आपको जिस एक्ट्रेस का नाम बताने जा रहे हैं, उनकी भी कहानी कुछ ऐसी ही है. स्कूल न जाकर भी ये मोहतरमा फ़िल्मों के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करती है और इतना ही नहीं, इनके पति भी बॉलीवुड की सुपरहिट एक्टर हैं. चलिए अपनी पहचना कौन की सीरीज़ में हम आपको इस एक्ट्रेस का नाम बताते हैं. (Guess The Name Of The Actress).

ये भी पढ़ें: अंडरवर्ल्ड के ख़िलाफ़ उठाई आवाज़…600 करोड़ की प्रॉपर्टी ठुकराई, क्या आपने पहचाना डिंपल गर्ल को?

इस एक्ट्रेस ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत तेलुगू फ़िल्मों से की थी. जिसके बाद उनके पास कई मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स आए और फिर उन्हें बॉलीवुड में सुपरहिट एक्टर के साथ ब्रेक मिला. बता दें कि अपनी डेब्यू फ़िल्म के को-स्टार के साथ वो काफ़ी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहीं.

क्या आपने इस एक्ट्रेस का नाम पहचाना?

अगर आपने अभी तक इस एक्ट्रेस का नाम नहीं पहचाना, तो ये और कोई नहीं बल्कि कटरीना कैफ़ (Katrina Kaif) है. कटरीना ने तेलुगू फ़िल्म ‘मल्लीस्वरी (Malliswari)’ से डेब्यू किया था. जिसके लिए उन्हें 7.5 मिलियन की फ़ीस मिली. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फ़िल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ से सलमान खान के साथ डेब्यू किया. फ़िल्मों में काम करने से पहले से कटरीना मॉडलिंग करती थीं.

वहीं अगर हम कटरीना कैफ़ की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें, तो बचपन में ही उनके माता- पिता का तलाक हो गया था और वो अपनी मां के साथ रहती थी. कटरीना के भाई बहन भी हैं. कटरीना की मां पेशे से एक सोशल वर्कर थीं. जिसकी वजह से वो आए-दिन ट्रेवल करती थीं और वो बच्चों पर ध्यान नहीं दे पाती थीं. इसीलिए उन्होंने घर पर ही टीचर्स को बुलाया और बच्चों पढ़वाया. इसी कारण वो कभी स्कूल नहीं जा पाईं.

इतना ही नहीं, कटरीना बॉलीवुड की पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनके नाम पर बार्बी डॉल बनी थी. उनकी क्यूटनेस और मुस्कान देखकर हॉलीवुड मेकर्स उनपर फ़िदा हो गए और उनपर डॉल बना डाली.

कई साल बॉलीवुड में काम करने बाद 2021 में कटरीना की शादी विक्की कौशल के साथ हुई. जो खुद भी बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? पैसों के लिए पिता के सामने बनी वेटर, ऑडिशन में हुई रिजेक्ट, आज है टीवी की पॉपुलर ‘मां’