आज सोशल मीडिया के दौर में, जहां हर स्टार Facebook, Instagram, Twitter जैसी साइट्स पर एक्टिव है, वहीं कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जो सोशल मीडिया से दूरी बना कर रखते हैं. अब तक इन्हीं स्टार्स में कटरीना कैफ़ का नाम भी शुमार था, लेकिन अचानक सोशल मीडिया पर आकर उन्होंने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
Facebook के बाद अब वो Instagram पर भी एक्टिव हो यी हैं. उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दो दिनों में ही उनके एक मिलियन फ़ॉलोवर्स भी हो गए हैं.
हाल ही में कटरीना ने Instagram पर मारिन टेस्टिनों के लिए कराए गए फ़ोटोशूट की तस्वीर पोस्ट की है. पिछले 15 सालों से लगातार बॉलीवुड में टॉप की हिरोइनों में शामिल कटरीना को उनके फैन्स ने शानदार वेलकम दिया है.
अब कटरीना के इस हॉट फ़ोटोशूट की तस्वीर सुर्ख़ियों में है. कटरीना की ही तरह, कई अन्य स्टार्स भी इस फ़ेमस फ़ोटोग्राफ़र से ऐसा फ़ोटोशूट करा चुके हैं. इनमें Selena Gomez, Blake Lively और Justin Bieber हैं.
बीते शुक्रवार सलमान खान ने भी कटरीना के Instagram डेब्यू पर उनके साथ एक तस्वीर शेयर की थी.