‘गर जुनून है सर पर तेरे और अंतर में हो विश्वास,
बीते सोमवार ये कविता गाकर महानायक अमिताभ बच्चन ने ‘KBC: 11’ का धमाकेदार आगाज़ किया. इस बार का केबीसी पहले 10 सीज़न से काफ़ी अलग है और ख़ास है. शो की थीम ‘अड़े रहो’ पर आधारित है, जिसका मतलब है कि अगर आपके अंदर कुछ करने का ज़ज़्बा है, तो उस पर अड़े रहो. शो की टैगलाइन से जुड़े कई वीडियोज़ भी रिलीज़ किये जा चुके हैं.
अब जो लोग वीडियो देखने से चूक गये हैं, वो अब देख सकते हैं:
T 3256 – Mother’s Day .. the birth of the one that gave birth to me .. and spent in the entire day with work .. she would have insisted this be the way it should be .. after all .. strong willed, and a tigress .. pic.twitter.com/JrB0pYhucx
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 12, 2019
इसके बाद बारी आती है शो के बदलाव की, तो हम जैसा पहले बता रहे थे कि ये सीज़न पिछले 10 सीज़न से अलग है. पर क्या है? जिन लोगों ने 11वें सीज़न का पहला एपिसोड मिस कर दिया है, वो परेशान न हों. हम बता देते हैं कि महानायक बच्चन साहब इस बार क्या अलग लाए हैं.
1. इस बार ‘बिग बी’ कंटेस्टेंट से 17 सवाल पूछेंगे.
2. शो में जो व्यक्ति सभी सवालों के सही जवाब देगा, उसे 7 करोड़ तक की रकम जीतने का मौका मिलेगा.
3. शो की ट्यून में बदलाव किया गया है. इस बार शो का म्यूज़िक सैराट और धड़क के कंपोज़र अजय-अतुल ने दिया है.
4. इस सीज़न में प्रतिभागी ‘Phone A Friend’, Life Line का यूज़ भी नहीं कर पायेंगे. इसकी जगह ‘फ़्लिप द क्वेश्चन’ का इस्तेमाल कर सकते हैं.
5. इस बार ‘बच्चन साहब’ ‘श्रीमान घड़िमानजी’ भी कहते सुनाई देंगे.
इसके अलावा इस सीज़न में कुल 65 एपिसोड हैं, जो कि 13 हफ़्तों तक चलेंगे. वहीं 11वें सीज़न के पहले कंटेस्टंट गुजरात के अनिल रमेशभाई बने, जो कि बतौर जिम ट्रेनर भी काम कर चुके हैं. पर अफ़सोस वो शो में लंबे रेस का घोड़ा नहीं बन पाये और शो से सिर्फ़ 10 हज़ार रुपये ही कमा पाये.
‘बिग बी’ के फ़ैन और ‘केबीसी’ देखने वाले टेंशन न लें. हम इस शो की रोचक जानकारियां मिस नहीं होने देंगे.