KBC 12 Can You Answer This Mahabharata Question: पिछले 15 सालों से कौन बनेगा करोड़पति (KBC) दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. इसमें अलग-अलग शहर और क़स्बों से लोग अपनी क़िस्मत आज़माने आते हैं. KBC में कुछ समय पहले ‘स्पेशल किड्स’ एपिसोड भी रखे गए. जहां छोटे-छोटे बच्चों ने अपने नॉलेज से अमिताभ को हैरान कर दिया था.

KBC 12 में ऐसा ही एक बच्चा आया था, जिसने 50 लाख रुपये जीत लिए. लेकिन 1 करोड़ रुपये के प्रश्न में अटक गया. इस प्रश्न का कनेक्शन ‘महाभारत’ से था. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको विस्तार से बताते हैं कि इस जटिल प्रश्न का उत्तर क्या है. अंत तक बने रहिएगा (Can You Answer This Mahabharata Question).

ये भी पढ़ें: KBC 15: क्या आपको पता है महाभारत से जुड़े 25 लाख रुपये के लिए पूछे गए इस सवाल का सही सवाब

livemint

दरअसल, KBC 12 में आए 12 साल के अनामाया दिवाकर (Amanaya Diwakar) की कार की नॉलेज देखकर अमिताभ सहित दर्शक हैरान रह गए थे. बिग बी के ऑप्शन सामने रखने से पहले ही वो जवाब दे दिया करते थे. अपने तेज़ दिमाग और बुद्धिमानता से अनामाया ने 50 लाख रुपये जीत लिए थे. लेकिन 1 जटिल सवाल ने उन्हें शो छोड़ने पर मजबूर कर दिया. ये 1 करोड़ रुपये का सवाल था.

Youtube

अमिताभ बच्चन ने 1 करोड़ रुपयों के लिए अनामाया से सवाल पूछा

कर्ण का कौन सा पुत्र कुरुक्षेत्र युद्ध में जीवित बच गया था जिसने बाद में युधिष्ठिर के अश्वमेध यज्ञ में भाग लिया?

A) वृषकेतु

B) सत्यसेन

C) वृषसेन

D) वृहंत

(*इस प्रश्न का उत्तर आर्टिकल के अंत में है.*)

Youtube

अनामाया ने इस प्रश्न के लिए अपनी आखिरी लाइफलाइन 50:50 ली. लेकिन वो तब भी उत्तर नहीं दे पाए.

Youtube

इस प्रश्न का सही जवाब है. (ऑप्शन A). कर्ण का पुत्र वृषकेतु कुरुक्षेत्र युद्ध में जीवित बच गया था, जिसने बाद में युधिष्ठिर के अश्वमेध यज्ञ में भाग लिया“.

देखिए पूरा एपिसोड-

ये भी पढ़ें: KBC: क्या आप जानते हो 12.5 लाख के लिए KBC में पूछे गए रामायण के इस सवाल का जवाब?