Kaun Banega Crorepati: फ़ेमस रियलिटी टीवी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) में लोग करोड़ों रुपये की ईनामी राशि जीतने की उम्मीद से भाग लेते हैं. मगर लाखों-करोड़ों रुपये जीतने के लिए उन्हें अपने ज्ञान का भी पूरा टेस्ट देना होता है.
शो के होस्ट अमिताभ बच्चन जिस तरह से गेम को चलाते हैं वो और भी मज़ेदार है. इस शो में कई स्पेशल एपिसोड्स भी होते हैं. जैसे परिवार स्पेशल, किड्स स्पेशल आदि. KBC के ऐसे ही एक किड्स स्पेशल एपिसोड में एक नटखट सी लड़की ने अमिताभ को तंग कर दिया था.
हम बात कर रहे हैं KBC के सीज़न 14 की के उस एपिसोड की जिसमें अनविशा त्यागी हॉट सीट पर बैठी थीं. उन्होंने अपने नटखट अंदाज से अमिताभ को हैरान कर दिया था. वो मुंबई के वसई की रहने वाली थी.
ये भी पढ़ें: KBC में 12 साल का बच्चा नहीं दे पाया ‘महाभारत’ से जुड़े 1 करोड़ के इस प्रश्न का जवाब, क्या आपको पता है?
अनविशा की बातों ने सबका दिल जीत लिया था साथ ही उनके ज्ञान के भी लोग कायल हो गए थे. अनविशा अच्छा खेलते हुए 12 लाख 50 हज़ार रुपये के सवाल पर पहुंच गई थीं. यहां उनसे महाभारत (Mahabharata) से जुड़ा एक सवाल पूछा गया.
इस सवाल पर वो थोड़ा कन्फ़्यूज दिखीं और उन्हें मजबूरन लाइफ़ लाइन का इस्तेमाल करना पड़ा. सवाल था: महाभारत के अनुसार एकलव्य के पिता क्या नाम था?
ऑप्शन थे:
A- हिरण्यधनुस
B- कंक
C- कीचक
D- पराशर
इंडियन माइथोलॉजी से जुड़े इस सवाल पर अनविशा थोड़ी परेशान दिखीं. तो उन्होंने वीडियो कॉल लाइफ़लाइन इस्तेमाल की. एक्सपर्ट की मदद से वो इस सवाल का जवाब दे सकीं और जीत लिए 1250000 रुपये.
सही जवाब था ऑप्शन A यानी हिरण्यधनुस. इसके अगले सवाल पर अनविशा ने शो को क्विट कर दिया था. वो इतने ही रुपये लेकर वापस घर गई थीं. शो बड़ा ही मज़ेदार था. इसके प्रोमो में भी इसकी झलक दिखती है.
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एकलव्य (Eklavya) महान धनुर्धर थे. उन्होंने गुरु द्रोणाचार्य को अपना अंगूठा गुरु दक्षिणा के रूप में दिया था. एकलव्य के पिता हिरण्यधनुस श्रृंगवेर राज्य के राजा थे. उनकी मृत्यु के बाद एकलव्य राजा बने. उसने निषाद भीलों की सेना बनाई और अपने राज्य का विस्तार किया.