Kaun Banega Crorepati 15 Can You Answer The Question: कौन बनेगा करोड़पति शो इस वक़्त ज़ोरों पर चल रहा है. हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही शो होस्ट कर रहे हैं.

KBC के 15वें सीज़न के एक एपिसोड में अंबाला, हरियाणा से आए कंटेस्टेंट जीतेंद्र कुमार के साथ मज़ेदार गेम खेला.
यूंं तो अमिताभ बच्चन ने उनसे कई सवाल पूछे, मगर इतिहास से जुड़ा एक बेहद मुश्किल सवाल किया, जिसका जवाब जितेंद्र को नहीं पता था.
दरअसल, Big B ने सवाल किया कि ‘1799 में सेरिंगपट्टनम की घेराबंदी के बाद, ब्रिटिश सैनिकों को एक पदक दिया गया था जिसमें एक शेर किस जानवर को रौंद रहा था?’
ऑप्शन थे-
A: घोड़ा
B: बाघ
C: बारहसिंगा
D: हाथी

जीतेंद्र को इस सवाल का जवाब C लग रहा था. हालांकि, वो ग़लत था और उन्होंने रिस्क लेने के बजाय ऑडियंस पोल लाइफ लाइन चुनी. उनका फ़ैसला सही भी साबित हुआ, क्योंकि, ऑडियंस ने उनको निराश नहीं किया.
जनता ने इस सवाल का सही जवाब दिया, जोकि था B यानि बाघ.
इस तरह जीतेंद्र 12 लाख 50 हजार जीत गए.
ये भी पढ़ें: KBC 15: Fastest Finger का सवाल, क्या आप इन देशों का उत्तर से दक्षिण दिशा की ओर सही क्रम बता सकते हैं?