Kaun Banega Crorepati 15 Can You Answer The Question: “कौन बनेगा करोड़पति” शो भारत के पॉपुलर शोज़ में से एक है. जिसे हर उम्र के लोग बड़े ही आराम से देखते हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) KBC 15 को शानदार तरीके से होस्ट कर रहे हैं.

SonyLiv

इस बार शो में मायथोलॉजी से जुड़े कई दिलचस्प सवाल पूछे गए हैं. ख़ासतौर से वाल्मीकि रामायण से रिलेटड सवाल काफ़ी इंटरेस्टिंग थे.

ऐसा ही एक सवाल Big B ने KBC के तीसरे एपिसोड में भी पूछा था, जिसका कंटेस्टेंट ने सही जवाब दिया और वो 1,60,000 रुपये जीत गए.

SonyLiv

मगर क्या आप इस सवाल का सही जवाब दे पाएंगे या नहीं, आइए देखते हैं-

अमिताभ बच्चन ने 1 लाख 60 हज़ार रुपये के लिए सवाल किया, वाल्मीकि रामायण के अनुसार, इनमें से किस स्थान पर लक्ष्मण ने शूर्पणखा के कान और नाक काटे थे?

ऑप्शन थे-

A: अयोध्या

B: लंका

C: किष्किंंधा

D: पंचवटी

SonyLiv

क्या आपको सही जवाब पता है?

अगर नहीं पता है तो हम बता देते हैं. दरअसल, प्रश्न का सही उत्तर ऑप्शन D. पंचवटी था.

ये भी पढ़ें: जानिए अमिताभ बच्चन KBC शो ख़त्म होने के बाद क्या करते हैं, दिलचस्प है उनका रूटीन