Kaun Banega Crorepati 15 Can You Answer The Question: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीज़न के लेटेस्ट एपिसोड राजस्थान की एक फ़ैमिली नज़र आई. क्योंकि शो में इन दिनों पारिवारिक सप्ताह चल रहा है. यहां राजस्थान से ‘धाकड़ क्षत्राणियां’ ने बड़ी ही समझदारी से जवाब दिए और 50 लाख के सवाल तक जा पहुंचीं.
खेल के दौरान अमिताभ बच्चन ने उनसे कई कठिन सवाल पूछे गए, जिसका उन्होंने काफ़ी अच्छे से जवाब दिया.
हालांकि, जब अमिताभ बच्चन ने 50 लाख रुपये का सवाल किया तो तीनों कंटेस्टेंट परेशान नज़र आईं. जिसके बाद सभी ने वीडियो कॉल लाइफ़ लाइन के लिए अनुरोध किया. लेकिन इसके बाद भी जवाब नहीं मिला तो उन्होंने गेम छोड़ने का फैसला लिया.
दरअसल, Big B ने 50 लाख रुपये के लिए सवाल किया, ‘इनमें से किस संगीतकार ने पंडित नेहरू की ‘ट्रिस्ट विथ डेस्टिनी’ भाषण से प्रेरित एक रचना के लिए ‘बेस्ट इंस्ट्रेमेंटल कम्पोजीशन’ का ग्रैमी पुरस्कार जीता था?’
ऑप्शन थे-
A: चार्ल्स लॉयड
B: एरिक डॉल्फी
C: जो लोवानो
D: टेड नैश
धाकड़ फ़ैमिली तो इस सवाल का सही जवाब नहीं दे पाई और 25 लाख रुपये लेकर शो छोड़ दिया. मगर क्या आपको पता है इस सवाल का सही जवाब?
अगर नहीं पता है तो हम बता देते हैं. दरअसल, प्रश्न का सही उत्तर ऑप्शन D. टेड नैश था.
ये भी पढ़ें: KBC: रामायण से जुड़े इस आसान सवाल का जवाब नहीं दे सकी थीं सोनाक्षी सिन्हा, आप जानते हैं जवाब?