Kaun Banega Crorepati 15 Can You Answer The Question: कौन बनेगा करोड़पति का 15वां सीज़न चल रहा है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही इस शो को होस्ट कर रहे हैं.
हाल ही में 37वां एपिसोड रिलीज़ हुआ, जिसमें Big B ने कंटेस्टेंट्स से भगवान हनुमान से जुड़ा एक सवाल किया, जिसका जवाब ज़्यादातर लोग नहीं दे पाए.
ये सवाल फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के लिए था, जिसमें रामायण में भगवान हनुमान से जुड़ी घटनाओं का सही क्रम बताना था. यानि घटनाओं को सबसे पहले से बाद के क्रम में रखना था. ज़्यादातर को सवाल का जवाब नहीं मालूम था. महज़ दो लोग ही सही जवाब दे सके.
वर्षा तारा सारावागी ने सबसे तेज़ 9.34 सेकेंड में इस सवाल का जवाब दिया. इसके बाद उन्हें हॉटसीट पर बुलाया गया.
अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट के लिए सवाल पूछा, वाल्मीकि रामायण के अनुसार, भगवान हनुमान से जुड़ी इन घटनाओं को पहले से बाद के क्रम में लगाएं-
ऑप्शन थे-
A: लंका जलाया
B: संजीवनी लेकर आए
C: देवी सीता से मिले
D: भगवान राम से मिले
सही जवाब था-
A: भगवान राम से मिले
B: देवी सीता से मिले
C: लंका जलाया
D: संजीवनी लेकर आए
आपको कितने सेकेंड लगे इस सवाल का सही जवाब देने में?
ये भी पढ़ें: KBC-15: क्या आपके पास है ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में पूछे गए 7 करोड़ रुपये के इस सवाल का जवाब?