Kaun Banega Crorepati 15 Can You Answer The Question: कौन बनेगा करोड़पति का 15वां सीज़न चल रहा है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही इस शो को होस्ट कर रहे हैं. इस सीज़न में एक MBBS सेकेंड ईयर के स्टूडेंट अभिनव ने भी हिस्सा लिया. मगर वो उम्मीद के मुताबिक गेम नहीं खेल पाए और सिर्फ़ 12 लाख 25 हज़ार रुपये जीत कर घर लौट गए.

KBC 15
toi

दरअसल, उनकी सारी लाइफ़लाइन ख़त्म हो गई थीं. एक सवाल के जवाब के लिए तो उन्होंने अपनी IAS दोस्त को भी कॉल किया था.

अमिताभ ने उनसे 1 लाख 60 हज़ार रुपये के लिए सवाल किया. प्राचीन भारतीय साहित्य में ‘यवन’ शब्द का इस्तेमाल किस संस्कृति के लोगों के लिए किया जाता है?

ऑप्शन्स थे-

A: स्यामी

B: अरबी

C: चीनी

D: यूनानी

Kaun Banega Crorepati 15
slivcdn

अभिनव की IAS दोस्त आशिमा गोयल ने इस सवाल का सही जवाब दिया, जो था- यूनानी.

अभिनव इसके बाद 12 सवालों के सही जवाब दे चुके थे और अमिताभ बच्चन ने उनसे 25 लाख रुपये के लिए 13वां सवाल किया.

भारतीय संसद के ज्वॉइंट सेशन को संबोधित करने वाला पहला अमेरिकी राष्ट्रपति कौन था?

A: फ्रेंकलिन डी रूज़वेल्ट

B: ड्वाइट डी आइज़नहावर

C: जॉन एफ़ केनेडी

D: रिचर्ड एम निक्सन

KBC Question

थोड़ी देर सोचने के बाद अभिनव को रियलाइज़ हुआ कि उन्हें सवाल का जवाब नहीं पता है. ऐसे में उन्होंने तुक्का मारने का रिस्क भी नहीं लिया. अभिनव ने 12 लाख 50 हज़ार रुपये के साथ शो छोड़ना बेहतर समझा. वैसे उनका डिसीज़न सही साबित भी हुआ, क्योंकि, शो छोड़ने के बाद उन्होंने जो तुक्का मारा वो ग़लत था.

तो क्या आपको 12 लाख 50 हज़ार का सही जवाब पता है?

अगर नहीं पता है तो हम बता देते हैं. दरअसल, प्रश्न का सही उत्तर ऑप्शन B यानि ड्वाइट डी आइज़नहावर था.

ये भी पढ़ें: KBC-15: क्या आपके पास है कौन बनेगा करोड़पति में पूछे गए 12 लाख 50 हज़ार रुपये के इस सवाल का जवाब?