Kaun Banega Crorepati 15 Can You Answer The Question: कौन बनेगा करोड़पति शो इस वक़्त ज़ोरों पर चल रहा है. हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही शो को होस्ट कर रहे हैं. KBC के 15वें सीज़न के लेटेस्ट एपिसोड में अहमदाबाद का Terrific Trivedis परिवार हॉट सीट पर पहुंचा, मगर ऑडियंस के कारण हार का सामना करना पड़ गया.
Terrific Trivedis में पिता-पुत्र की जोड़ी इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइज़ेशन यानी ISRO में साइंटिस्ट है. हालांकि, करोड़पति में वो बड़ी रकम नहीं जीत पाए.
वैसे तो वो खेल के दौरान सारे सवालों के अच्छे से जवाब दे रहे थे, लेकिन 6 लाख 40 हज़ार रुपये के सवाल पर वो फंस गए.
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने उनसे सवाल पूछा, ‘इनमें से कौन सी कंपनी एक ट्रिलियन डॉलर से अधिक का बाज़ार पूंजीकरण दर्ज करने वाली पहली कंपनी थी?’
A: पेट्रोचाइना
B: ऐप्पल
C: सऊदी अरामको
D: आईबीएम
इस सवाल का जवाब त्रिवेदी फ़ैमिली को नहीं मालूम था. ऐसे में उन्होंने ऑडियंस पोल वाली लाइफ़लाइन चुनी, जो उनकी ग़लती साबित हुई.
दरअसल, ऑडियंस ने इस सवाल का जवाब B यानी ऐप्पल दिया.
जबकि सही जवाब था, ऑप्शन A: पेट्रोचाइन. ऐसे में इसरो साइंटिस्ट की फ़ैमिली महज़ 3 लाख 20 हज़ार रुपये ही जीत सकी.
ये भी पढ़ें: KBC 15: Big B ने 50 लाख रुपये के लिए पूछा बेहद कठिन सवाल, शो छोड़ने पर मजबूर हुए कंटेस्टेंट्स