Kaun Banega Crorepati 15 Can You Answer The Question: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीज़न को होस्ट कर रहे हैं. शो में अब तक सिर्फ 2 कंटेस्टेंट ही करोड़पति बन सके हैं.

digitaloceanspaces

KBC 15 के 47वें एपिसोड में फ़ास्टेस्ट फ़िंगर फ़र्स्ट का दिलचस्प सवाल पूछा, जिसका जवाब महज़ तीन लोग ही दे सके. दरअसल, करोड़पति का इस सवाल में देशों को क्रमवार उत्तर से दक्षिण दिशा में बताना था.

सबसे जल्दी जवाब गुजरात के वडोदरा के रहने वाले सिद्धार्थ खोवाल ने दिया. हालांकि, आप फ़ास्टेस्ट फ़िंगर फ़र्स्ट के इस सवाल का सही जवाब दे पाएंगे या नहीं, आइए देखते हैं-

सवाल था, ‘इन देशों को उत्तर से दक्षिण के क्रम में लगाएं.’

ऑप्शन थे-

A: तुर्की

B: दक्षिण अफ्रीका

C: नॉर्वे

D: मिस्र

बताइए, बताइए… क्या होगा सही जवाब?

SonyLiv

अगर नहीं पता तो हम बता देते हैं इन देश का उत्तर से दक्षिण की ओर सही क्रम-

सही जवाब है-

C: नॉर्वे

A: तुर्की

D: मिस्र

B: दक्षिण अफ़्रीका

SonyLiv

सिद्धार्थ ने महज़ 5.99 सेकेंड में इसका जवाब दिया था. क्या आप उनसे तेज़ इसका जवाब दे पाए?

ये भी पढ़ें: KBC 15: ये कंटेस्टेंट नहीं दे सकी World Cup से जुड़े इस सवाल का जवाब, क्या आपको पता है जवाब