Kaun Banega Crorepati 15 Can You Answer The Question: कौन बनेगा करोड़पति 15वें सीज़न को अपना दूसरा करोड़पति मिल गया है. ताज़ा एपिसोड में उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ के एक मैकेनिक के बेटे जसनिल कुमार ने एक करोड़ रुपये जीते हैं. जिसके बाद वो इतने इमोशनल हो गए कि उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को गले लगा लिया.

Kaun Banega Crorepati 15

एक करोड़ रुपये के लिए बिग बी ने जसनील से सवाल पूछा, किसके द्वारा किए गए यज्ञ के बाद बचे सोने का उपयोग पांडवों ने अपने राजकोष को फिर से भरने और अश्वमेध यज्ञ आयोजित करने के लिए किया था?

ऑप्शन्स

A: विकर्ण

B: मरुत्त

C: कुबेर

D: लिखित

सही जवाब- मरुत्त

KBC !5
filmibeat

फिर उसके बाद जसनली के सामने अमिताभ बच्चन ने 7 करोड़ रुपये के लिए 16वां प्रश्न पेश किया. मगर जसनील ने उत्तर देने के बजाय शो छोड़ना बेहतर समझा. हालांकि, शो छोड़ने के बाद उन्होंने जो तुक्का मारा, वो एकदम सही जवाब निकला.

आइए जानते हैं कि KBC 15 का 7 करोड़ रुपये का सवाल कौन सा था और क्या आप इसका सही जवाब दे पाएंगे-

KBC 15 में 7 करोड़ रुपये का सवाल-

भारतीय मूल की लीना गाडे कौन सी रेस जीतने वाली पहली महिला रेस इंजीनियर हैं?

A: इंडियानापोलिस 500

B: 24 आवर्स ऑफ़ ले मैन्स

C: 12 हॉर्स ऑफ़ सेब्रिंग

D: मोनाको ग्रांड प्रिक्स

7 Crore Question On KBC 15

बता दें, लीना गाडे का जन्म पेरिवेल, यूनाइटेड किंगडम में हुआ था , जो भारतीय अप्रवासियों की बेटी थीं. लीना गाडे एक ब्रिटिश रेस इंजीनियर हैं, जिन्होंने एफआईए वर्ल्ड एंड्योरेंस चैंपियनशिप और इंडीकार रेस सीरीज़ में लीड रेस इंजीनियर के रूप में काम किया है. 2012 में, उन्होंने एफआईए वर्ल्ड एंड्योरेंस चैंपियनशिप का ‘मैन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार और सी एंड आर रेसिंग वुमन इन टेक्नोलॉजी अवार्ड जीता. वो मोटरस्पोर्ट में महिलाओं के लिए एफआईए आयोग की राजदूत भी हैं.

तो क्या आपको 7 करोड़ रुपये के इस सवाल का सही जवाब पता है?

अगर नहीं पता है तो हम बता देते हैं. दरअसल, प्रश्न का सही उत्तर ऑप्शन B यानि 24 आवर्स ऑफ़ ले मैन्स था.

ये भी पढ़ें: KBC-15: क्या आपके पास है ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में पूछे गए 7 करोड़ रुपये के इस सवाल का जवाब?