KBC 15 Can You Answer This Mahabharata Question: सोनी टीवी के ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो का फ़ैंस बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. इस गेम शो में हर कंटेस्टेंट्स बहुत सारी उम्मीदें सपने लेकर आता है. 15वें सीज़न में अब तक कई कंटेस्टेंट्स आ चुके हैं. इनमें से एक राहुल नेमा (Rahul Nema) भी थे. दरअसल, राहुल एक ऐसी बीमारी से ग्रसित हैं, जिसने उनकी ज़िंदगी संघर्षभरी कर दी है. बावजूद इसके वो KBC से 50 लाख रुपये जीतकर घर गए. लेकिन 6.40 लाख रुपये के सवाल पर राहुल नेमा कंफ्यूज़ हो गए थे. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उस प्रश्न का जवाब बताते हैं.

ये भी पढ़ें: KBC में 12 साल का बच्चा नहीं दे पाया ‘महाभारत’ से जुड़े 1 करोड़ के इस प्रश्न का जवाब, क्या आपको पता है?

livemint

दरअसल, राहुल नेमा को ऐसी बीमारी है, जिसमें उनके शरीर में ज़रा सा भी ज़ोर लगता है, तो उनकी हड्डी टूट जाती है. वहीं उनकी हड्डियां 360 बार टूट चुकी हैं. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. राहुल पेशे से बैंक में असिस्टेंट मैनेजर हैं. अमिताभ बच्चन ने राहुल से ये महाभारत से जुड़ा जटिल प्रश्न पूछा, जिसको देखकर राहुल थोड़े असमंजस में पड़ गए थे-

Sony LIV

प्रश्न था कि– राजा जनमेजय को ‘महाभारत’ किसने सुनाई थी?

A)- महर्षि वेदव्यास

B)- ऋषि वैशम्पायन

C)- नारद मुनि

D)- संजय

(*इस प्रश्न का उत्तर आर्टिकल के अंत में है.*)

Sony LIV

राहुल नेमा ने इस सवाल के लिए लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. ऑडियंस की मदद से उन्होंने इस प्रश्न का उत्तर दिया. इस प्रश्न का सही जवाब- (ऑप्शन B) है. राजा जनमेजय को ‘महाभारत’ ऋषि वैशम्पायन ने सुनाई थी.

ये भी पढ़ें: KBC 15: क्या आपको पता है महाभारत से जुड़े 25 लाख रुपये के लिए पूछे गए इस सवाल का सही सवाब