Kaun Banega Crorepati 15 Can You Answer This Question: भारत में कौन बनेगा करोड़पति (KBC) पॉपुलर TV शो में से एक है, जिसे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं. इस शो में कंटेस्टेंट्स अपने ज्ञान के भंडार के दम पर लाखों और करोड़ों की धनराशि जीतकर घर ले जाते हैं. बाकि सीज़न की तरह ही KBC 15 भी बहुत मज़ेदार जा रहा है. हाल ही में रचना रुस्तगी नाम की एक रोल ओवर कंटेस्टेंट से सामाजिक विज्ञान से जुड़ा प्रश्न पूछा गया. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से आपको वो 1.6 लाख रुपयों वाला वो प्रश्न बताते हैं.

ये भी पढ़ें: KBC में 12 साल का बच्चा नहीं दे पाया ‘महाभारत’ से जुड़े 1 करोड़ के इस प्रश्न का जवाब, क्या आपको पता है?

अमिताभ बच्चन ने Faster Finger First के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स से सामाजिक विज्ञान से जुड़ा एक सवाल पूछा. इस दौरान दिल्ली की रचना रुस्तगी सबसे जल्दी जवाब देकर हॉट सीट पर पहुंच गई. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने उनके साथ खेल शुरू किया और उनसे 1.6 लाख रुपयों का जनरल नॉलेज से जुड़ा एक सवाल पूछा, जिस पर वो अटक गयीं.

ये था वो सवाल:- इनमें से नई दिल्ली के ‘तिलक मार्ग’ पर क्या स्थित है?

A) नया संसद भवन

B) भारत का सर्वोच्च न्यायालय

C) आरबीआई मुख्यालय

D) राष्ट्रपति भवन

(*इस प्रश्न का उत्तर आर्टिकल के अंत में है.*)

इस प्रश्न को देख रचना रुस्तगी थोड़ी देर तक असमंजस में पड़ गई थीं, इसीलिए उन्होंने लाइफलाइन लेने का निर्णय लिया. इस प्रश्न के सही जवाब के लिए उन्होंने अपनी 2 लाइफलाइन इस्तेमाल कर डाली और तब जाकर उन्हें इस प्रश्न का सही जवाब मिला.

इस प्रश्न का सही जवाब ‘ऑप्शन B‘ है. दिल्ली के तिलक मार्ग परभारत का सर्वोच्च न्यायालय’ स्थित है.

ये भी पढ़ें: KBC: क्या आप जानते हो 12.5 लाख के लिए KBC में पूछे गए रामायण के इस सवाल का जवाब?