Kaun Banega Crorepati 15 Question: कौन बनेगा करोड़पति 15 शो बहुत ही दिलचस्प बनता जा रहा है. जहां बिग बी पिछले 15 सालों से लोगों का मनोरंजन करते हुए आ रहे हैं. इस शो में अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट्स से कमाल के सवाल पूछते हैं. हाल ही में, एपिसोड में बिग-बी ने कंटेस्टेंट्स से फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में हिंदी से जुड़ा सवाल पूछा. जो दिखने में तो बेहद आसान था, लेकिन बहुत ही कम लोग इसका जवाब दे पाए. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस सवाल का सही उत्तर बताते हैं.

ये भी पढ़ें: KBC 12: ये है भगवान शिव से जुड़ा 1,60,000 रुपये का सवाल, असली भक्त ही उत्तर दे सकते हैं 

अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट्स से हिंदी व्याकरण से जुड़ा एक आसान सा सवाल पूछा.

प्रश्न- इन अक्षरों को उसी क्रम में लगाएं, जिस क्रम में वो हिंदी वर्णमाला में आते हैं

A)- ख

B)- च

C)- ग

D)- क

इस सवाल का सही जवाब आर्टिकल के अंत में है.

Sony LIV

इस प्रश्न का सही उत्तर है- D,A,C,B. (क, ख,ग, च)

Sony LIV

ये भी पढ़ें: KBC में ‘महाभारत’ और ‘रामायण’ से जुड़े 10 सवाल पूछे गए, क्या आप दे सकते हैं इनके जवाब