Kaun Banega Crorepati 15: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीज़न इन दिनों सोनी टीवी पर धूम मचाए हुए है. इस शो बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट करते हैं. सवाल जवाब वाले इस रियलिटी शो में लोग करोड़पति बनने का सपना लेकर आते हैं.
अमिताभ की इस मूवी के फ़ैन हैं रूपक कुमार
इसके लेटेस्ट एपिसोड में हॉट सीट पर पहुंचे थे रूपक कुमार (Rupak Kumar). ये बिहार के रहने वाले हैं और असम की एक पेट्रोलियम कंपनी में काम करते हैं. बेगूसराय के रहने वाले रूपक Fastest Finger First का सही जवाब देकर यहां पहुंचे थे. हॉट सीट पर पहुंचने पर इन्होंने अमिताभ बच्चन को बताया कि वो उनकी फ़िल्म ‘अभिमान’ (Abhimaan) के फ़ैन हैं.
ये भी पढ़ें: KBC 12: ये है भगवान शिव से जुड़ा 1,60,000 रुपये का सवाल, असली भक्त ही उत्तर दे सकते हैं
ये है रूपक का सपना
इसके एक सीन का इन्हें सपना आता रहता है. वो सीन है जिसमें जया बच्चन उनके लिए गीले बालों में सुबह-सुबह चाय लेकर आते हैं. रूपक ने कहा कि वो भी चाहते हैं कि उनके साथ भी कभी ऐसा हो. ये सुनने के बाद अमिताभ ने रूपक की पत्नी से गुजारिश की कि वो एक बार उनके पति के लिए ऐसा कर दें.
ये भी पढ़ें: KBC 15: अमिताभ ने बच्ची से पूछ लिया बहुत मुश्किल सवाल, सही जवाब देने पर मिल जाते 50 लाख रुपये
तब उन्होंने कहा कि वो तो चाय पीते ही नहीं. इस पर अमिताभ ने उनसे कहा एक बार आप ऐसा कीजिए तो सही, देखिए कैसे 2-4 कप चाय पी जाएंगे. इस बात पर सभी ठहाके मारकर हंसने लगे.
25 लाख रुपये का मुश्किल सवाल
बात करें एपिसोड की सभी सवालों को सही जवाब देते हुए रूपक कुमार पहुंच गए थे 25 लाख रुपये के सवाल पर. यहां तक उनकी सारी लाइफ़ लाइन ख़त्म हो गई थीं. इसलिए वो जब वो सवाल आया तो रूपक असमंजस में पड़ गए. सवाल भी मुश्किल था. हिस्ट्री से जुड़े इस सवाल का जवाब रूपक के पास नहीं था.
अमिताभ ने 25 लाख रुपये के लिए उनसे सवाल पूछा: बांग्लादेश का राष्ट्रीय मंदिर, ढाकेश्वरी मंदिर किस राजवंश के अंतर्गत बनाया गया था? ऑप्शन थे:
A- मौर्य
B- पाल
C- सेन
D- कामरूप
अब रूपक कुमार को इसका जवाब पता नहीं था और उनके पास क्विट करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता ही नहीं था. इसलिए रूपक ने शो को छोड़ना ही मुनासिब समझा. वो KBC से 12,50000 रुपये लेकर घर वापस लौटे.
जाते-जाते अमिताभ ने उनसे एक गेस करने को कहा, तो रूपक ने ऑप्शन B चुना. ये ग़लत जवाब था. सही जवाब था ऑप्शन C- सेन. इस सवाल का जवाब जानने के बाद रूपक ने राहत की सांस ली कि उन्होंने अच्छा किया जो आगे खेले नहीं. नहीं तो वो हार जाते.
क्या आपको इस सवाल का जवाब पता था? कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताना.