‘कौन बनेगा करोड़पति 9’ को आखिरकार इस सीज़न का पहला करोड़पति मिल गया है. जमशेदपुर की अनामिका मजुमदार, एक सोशल वर्कर हैं, जो करोड़ के सवाल तक पहुंच गयीं.

TRP के मामले में इस साल केबीसी सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है, लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं. अनामिका इस सीज़न की पहली करोड़पति बन चुकी हैं. उन्होंने बड़े धैर्य से सभी सवालों का जवाब दिया. अमिताभ बच्चन भी उनके आत्मविश्वास से काफ़ी प्रभावित दिखे.

अनामिका को संगीत बेहद पसंद है. वो दो बच्चों की मां हैं और समाज सेविका के तौर पर काम करती हैं. वो ‘Faith’ नाम का एक NGO चलाती हैं, जो झारखण्ड में महिलाओं के लिए काम करता है. उन्होंने शो के दौरान ये भी बताया कि वो इसी NGO में जीती हुई रक़म लगायेंगी.

7 करोड़ के सवाल के बारे में जानकारी न होने पर उन्होंने क्विट करने का फैसला किया. ये एपिसोड अगले महीने प्रसारित किया जायेगा.