Kaun Banega Crorepati Can You Answer This Question : ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) के 15वें सीजन को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट कर रहे हैं. ये एक ऐसा शो है, जिसे छोटे से लेकर बड़े तक सभी पसंद करते हैं. हर अगले एपिसोड के साथ, ये शो अपने दिलचस्प लेकिन पेचीदा सवालों से हमें सिर खुजलाने पर मजबूर कर रहा है. इस शो में कई बार कल्चर और रामायण व महाभारत से जुड़े सवाल भी पूछे जाते हैं. कुछ सवाल तो आसान होते हैं, पर कुछ सवाल ऐसे होते हैं, जिनका जवाब अच्छे-अच्छों को नहीं पता होता है.

mapsofindia

ये भी पढ़ें: KBC 15: क्या आपके पास है इस 1 करोड़ के प्रश्न का उत्तर? जिसका उत्तर शुभम नहीं दे पाए

इससे पिछले सीज़न में भी कुछ ऐसा ही देखा गया था. दरअसल, केबीसी के 14वें सीज़न में गुजरात से 47 वर्षीय होममेकर ऋचा पवार (Richa Puwar) हॉट सीट पर बैठी थीं. वो अपने गांव से केबीसी में पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं. उन्होंने शो में 6.4 लाख रुपए जीते, लेकिन वो उसका अगला जवाब देने में असफ़ल रहीं, जो उन्हें 12.5 लाख रुपए जिता सकता था.

indian express

सवाल था कि इनमें से कौन सा अध्याय वाल्मीकि की रामायण का हिस्सा नहीं है?

ऑप्शन थे-

A: सुंदर कांड

B: वनवास कांड

C: युद्ध कांड

D: किष्किंधा कांड

इसका सही जवाब था ऑप्शन B वनवास कांड. लेकिन ऋचा अपने जवाब को लेकर श्योर नहीं थीं, इसलिए उन्होंने शो को क्विट करने का फ़ैसला किया था.

https://www.instagram.com/p/Chb3o0jKTFt/

श्रीमद् वाल्मिकी रामायण (Valmiki Ramayana) एक महाकाव्य है, जो पाप को नष्ट करने के लिए सद्गुण की यात्रा का वर्णन करता है. ये संस्कृत भाषा में श्लोक नामक छंदों से बना है. इन छंदों को अलग-अलग अध्यायों में वर्गीकृत किया गया है, जिन्हें सर्ग कहा जाता है जिसमें एक विशिष्ट घटना का वर्णन किया गया है. फिर अध्यायों को कांड नामक खंडों में समूहीकृत किया जाता है.

ndtv

वाल्मिकी रामायण को सात कांडों में व्यवस्थित किया गया है, जो हैं: आदि कांड या बाल कांड, अयोध्या कांड, अरण्य कांड, किष्किन्ध्य कांड, सुंदर कांड, लंका कांड या युद्ध कांड और उत्तर कांड. इन काण्डों में भगवान राम की जीवन यात्रा का क्रमानुसार वर्णन किया गया है.

ये भी पढ़ें: KBC 15: क्या आप भगवान हनुमान से जुड़ी इन घटनाओं का सही क्रम बता सकते हैं?