पिछले 23 सालों से कौन बनेगा करोड़पति (KBC) दर्शकों का पसंदीदा टीवी शो बना हुआ है. KBC का 15वां सीजन 14 अगस्त 2023 से शुरू हो चुका है. पिछले सीज़न की तरह ही इस भी बार शो में कई कंटेस्टेंट करोड़ों की ईनामी राशि जीत चुके हैं. इनमें से दो कंटेस्टेंट जसकरन और जसनिल 7 करोड़ के सवाल तक पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचकर खेल क्विट कर दिया और 1 करोड़ रुपये के साथ अपने घर लौटे. केबीसी का आख़िरी सवाल इतना मुश्किल होता है कि आज तक कुछ ही कंटेस्टेंट इसका सही जवाब दे पाये हैं.

ये भी पढ़िए: KBC के इतिहास का वो सबसे महंगा सवाल, जिसका जवाब देकर भाईयों की इस जोड़ी ने जीते 7 करोड़ रुपये

FBC
mpbreakingnews

अमिताभ बच्चन ने शो को दिलाई अलग पहचान

सोनी टीवी के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) की शुरुआत साल 2000 में हुई थी. पिछले 23 सालों ये शो कई लोगों को करोड़पति बना चुका है. ये शो हर सीज़न दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा है. इस शो ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को को घर-घर में अलग पहचान दिलाई है. हॉटसीट पर कंटेस्टेंट्स को बुलाने से लेकर ख़ास अंदाज़ में सवाल पूछने तक, बच्चन साहब का हर स्टाइल लोगों को दीवाना बना देता है.

FBC
mid-day

दर्शकों के मन में हमेशा से एक सवाल ज़रूर आता होगा कि आख़िर कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के सवाल तय कौन करता है? कंटेस्टेंट्स को चकमा देने वाले सवालों के पीछे कौन है! चलिए आज हम इसका ख़ुलासा कर ही देते हैं.

KBC
koimoi

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में पूछे जाने आसान से लेकर कठिन सवालों को देख अधिकतर लोगों को यही लगता है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सवाल पूछते हैं तो तय भी वो ही करते होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है. अमिताभ बच्चन तो सिर्फ़ शो के होस्ट हैं. मेकर्स ने इस काम के लिए एक बड़ी टीम रखी है, जो कड़ी रिसर्च के बाद सवाल तय करती है.

KBC
iimidr

स्पेशल टीम तय करती है सवाल

कौन बनेगा करोड़पति शो के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ बसु (Siddhartha Basu) हैं. वो KBC के प्रोड्यूसर ही नहीं, बल्कि ख़ुद भी एक क्विज़ मास्टर हैं. ऐसे में ख़ुद उनकी नज़र पूछे जाने वाले हर एक सवाल पर बराबर रहती है. सिद्धार्थ बसु की एक स्पेशल टीम (Special Team) है. ये टीम अलग-अलग पैमानों को ध्यान में रखकर बारीकी से 1000 रुपये के सवाल से लेकर 7 करोड़ रुपये तक के सवाल तय करती है.

KBC
bhaskar

सिद्धार्थ बसु (Siddhartha Basu) की ये स्पेशल टीम केबीसी के शुरू होने से 6 महीने पहले से ही तैयारियों में लग जाती है. ये टीम रिसर्च कर के सवाल के जवाब के साथ डिस्क्रिप्शन की डीटेल भी तय करती है. शो के नियम भी बैकेंड पर काम करने वाली ये टीम ही तय करती है. इस दौरान करेंट अफ़ेयर्स के सवाल भी टीम समय-समय पर अपडेट करती रहती है. यही कारण है कि पिछले 23 सालों से कौन बनेगा करोड़पति शो में हर बार नए सवाल देखने को मिलते हैं.

ये भी पढ़िए: KBC में इन 10 सवालों का जवाब देकर कंटेस्टेंट बने थे करोड़पति, ख़ुद को जीनियस समझते हैं तो दें सही जवाब