बीते सोमवार को बॉलीवुड शंहशाह अमिताभ बच्चन ने अपने दमदार डायलॉग्स से केबीसी के 10वें सीज़न का आगाज़ किया. इसके अलावा उन्होंने अपनी कविता ‘तुम मुझको कब तक रोकोगे’ की चंद लाइने सुना कर, पहले ही एपिसोड में समां बना दिया. लोग इस शो में हिस्सा सिर्फ़ पैसे जीतने के लिए नहीं, बल्कि बिग से मिलने के लिए भी लेते हैं.
इस शो पर पैसे जीतने के लिए संयम और किस्मत दोनों की ज़रूरत होती है, क्योंकि कई प्रतियोगी अपने एक ग़लत फ़ैसले के कारण जीती हुई लाखों और करोड़ों की रकम हार जाते हैं. पर इस सेट पर चंद लोग ऐसे भी आए, जो करोड़ों रुपये जीतकर अपनी किस्मत चमका गए. इनमें से सुशील कुमार पहले ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने शो पर 5 करोड़ रुपये की रकम जीती. इसके बाद कई ऐसे प्रतिभागी आए, जो सवालों के सही जवाब देकर करोड़ों रुपये जीतने में कामयाब रहे.
क्या आप इन करोड़ों रुपये के सवालों का सही जवाब दे सकते हैं?
1. इनमें से किस कलाकार को भारतीय संविधान के मूल दस्तावेज के ‘Illuminating’ का कार्य सौंपा गया था?
A- राम किन्कर बाईज
B- बेनोड बेहरी मुखर्जी
C- अबानिंद्रनाथ टैगोर
D- नंदलाल बोस
सही जवाब है.
2. इनमें से किसे भारतीय संविधान के अनुसार संसद की कार्यवाही में भाग लेने की इजाज़त है?
A- सॉलिसिटर जनरल
B- अटॉर्नी जनरल
C- कैबिनेट सचिव
D- मुख्य न्यायाधीश
सही जवाब है.
3. भारत में इनमें से किस किले का निर्माण यूरोपियन औपनिवेशिक शक्तियों द्वारा नहीं किया गया है?
A- फ़ोर्ट डान्सबोर्ग
B- फ़ोर्ट नार्डन
C- फ़ोर्ट चेम्ब्रे
D- सेंटा कैटरीना किला
सही जवाब है.
4. 18 अक्टूबर 1868 को अंग्रेजों के हाथों निकोबार द्वीप समूह बेचने के बाद भारत से किस औपनिवेशिक शक्ति का अंत हो गया था?
A- बेल्जियम
B- इटली
C- डेनमार्क
D- फ़्रांस
सही जवाब है.
5. दुनिया की दूसरी सबसे लंबी चोटी K2 पर चाढ़ाई चढ़ने वाली पहली महिला कौन थीं?
A- जुंको ताबेई
B- Wanda Rutkiewicz
C- तामे वाटानाबे
D- चंतल मौदुई
सही जवाब है.
6. 1978 में अंटार्कटिका महाद्वीप में पैदा होने वाला कौन व्यक्ति बना था?
A- एमिलियो पाल्मा
B- जेम्स वेडेल
C- नथनील पामर
D- चेल्स विल्केस
सही जवाब है.
7. सूरत में आने वाले पहले ब्रिटिश व्यापारी जहाज़ हैक्टर का कप्तान कौन था?
A- पॉल कैनिक
B- विलियम हॉकिन्स
C- थोमस रो
D- जेम्स लेनक्सेट
सही जवाब है.
8. 2017 में भारतीय खगोलज्ञों की ओर से खोजे गए आकाशगंगा के सुपर क्लस्टर को क्या नाम दिया गया?
A- लक्ष्मी
B- पार्वती
C- सरस्वती
D- दुर्गा
सही जवाब है.
9. इनमें से कौन सी जोड़ी नोबेल पुरस्कार जीतने वाले अभिभावक और संतान की जोड़ी नहीं है?
A- मैरी क्युरी, आइरीन जॉलियट क्युरी
B- नोल्स बोर, आगे बोर
C- जेजे थॉमसन, जॉर्ज पैजेट थॉमसन
D- हर्मन एमिल फ़िशर, हान्स फिशर
सही जवाब है.
इनमें से आप कितनों के सही जवाब दे पाए. वैसे केबीसी का 10वां सीज़न देख रहे है न, क्योंकि ज्ञान बढ़ाने के लिए ये शो अच्छा है!
Source : HT