सोनी टीवी के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) की शुरुआत साल 2000 में हुई थी. पिछले 23 सालों ये शो कई लोगों को करोड़पति बना चुका है. आज KBC अपने 15वें सीज़न में पहुंच चुका है. जब केबीसी की शुरुआत हुई थी तब इसकी अधिकतम ईनामी राशि 1 करोड़ रुपये थी. दूसरे और तीसरे सीज़न में इसे 2 करोड़ रुपये कर दिया गया था. चौथे सीजन में बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये कर दिया गया. जबकि साल 2013 में 7वें सीज़न ईनामी राशि बढ़ाकर 7 करोड़ रुपये कर दी थी.

ये भी पढ़िए: KBC में इन 10 सवालों का जवाब देकर कंटेस्टेंट बने थे करोड़पति, ख़ुद को जीनियस समझते हैं तो दें सही जवाब

KBC
mid-day

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में अब तक कई कंटेस्टेंट 1 करोड़ रुपये, 2 करोड़ रुपये, 5 करोड़ रुपये और 7 करोड़ रुपये जीत चुके हैं. केबीसी के पहले सीज़न में हर्षवर्धन नवाठे 1 करोड़ रुपये जीते थे. केबीसी के पांचवे सीज़न में बिहार के सुशील कुमार ने 5 करोड़ रुपये जीते. केबीसी के छठे सीज़न में सनमीत कौर साहनी 5 करोड़ रुपये जीती. जबकि केबीसी के आठवें सीज़न में नरूला ब्रदर्स 7 करोड़ रुपये जीते थे. ये KBC के इतिहास की अब तक सबसे बड़ी ईनामी राशि है.

KBC
indiatv

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में पिछले कई सीज़न से ईनामी राशि 7 करोड़ रुपये है. इस दौरान कई कंटेस्टेंट्स 7 करोड़ रुपये वाले 16वें सवाल तक पहुंचे हैं, लेकिन कोई भी विजेता बन नहीं पाया. इस सीज़न अब तक 2 कंटेस्टेंट 16वें सवाल तक पहुंचे हैं. लेकिन अब तक कोई भी सीज़न 8 के विजेता नरूला ब्रदर्स की बराबरी नहीं कर पाया.

KBC
dailymotion

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के 8वें सीज़न में कंटेस्टेंट्स को जोड़ियों के तौर पर बुलाया गया था. इस दौरान दिल्ली के रहने वाले अचिन नरूला और सार्थक नरूला ने भी भाग लिया था. शो में इन भाईयों की इस जोड़ी ने मिलकर 7 करोड़ रुपये की धनराशि जीती थी. ये KBC के इतिहास में जीती गई अब तक की सबसे बड़ी ईनामी राशि है.

KBC
rediff

अचिन नरूला 10 सालों की कोशिश के बाद कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में पहुंचे थे. इससे पहले उन्होंने 4 बार ऑडिशन भी दिए, लेकिन वो हॉटसीट की जर्नी कभी तय कर पाए थे.आख़िरकार केबीसी के आठवें सीज़न वो हॉटसीट तक पहुंचे और उन्हें अपने भाई के साथ जोड़ी में खेलने का मौका मिला. इस दौरान दोनों भाईयों ने 7 करोड़ रुपये जीतकर इतिहास रच दिया था.

चलिए जानते हैं आख़िर वो 7 करोड़ी सवाल था क्या?

KBC
tellychakkar

सवाल- सूरत में उतरने वाले पहले ब्रिटिश व्यापारिक जहाज़ ‘हेक्टर’ की कमान किसने संभाली?

A- पॉल कैनिंग
B- विलियम हॉकिन्स
C- थॉमस रे
D- जेम्स लैंकेस्टर

सही जवाब यहां देखिये-:

ये भी पढ़िए: KBC-15: क्या आपके पास है 7 करोड़ रुपये के इस सवाल का जवाब? 1 करोड़ जीतने वाले जसलीन भी हार मान गए