अभिनेता के.के.मेनन को अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. मेनन ने कई तरह के रोल निभाए हैं और उन्हें मोस्ट वर्सैटाइल एक्टर कैटगरी में ये अवॉर्ड मिला.  

मेनन ने अवॉर्ड की तस्वीरें शेयर करके ये ख़ुशख़बरी दी. पिछले 3 दशक से मेनन इस इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं और सिनेमा में उनके योगदान के लिए ये अवॉर्ड दिया गया.  

India Today की रिपोर्ट के अनुसार, मेनन ने थियेटर से अभिनय की दुनिया में क़दम रखा. 1995 में आई ‘नसीम’ से उन्होंने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. कुछ साल बाद वे ‘भोपाल एक्स्प्रेस’ में लीड रोल में नज़र आए. मेनन ने ‘लाइफ़ इन अ मेट्रो’, ‘अंकुर अरोड़ा मर्डर केस’, ‘शाहिद’, ‘हैदर’ जैसी फ़िल्मों में काम किया है.  

सोशल मीडिया ने बधाई दी-