KBC 15 Dak Ticket Question: बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों सवाल जवाबों के फ़ेमस क्विज़ शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) को होस्ट कर रहे हैं. सोनी टीवी पर आने वाले इस शो का 15वां सीज़न चल रहा है. इसमें कंटेस्टेंट सवालों के सही जवाब देकर लाखों-करोड़ों रुपये जीतते हैं. 

sonyliv

इसके 63वें एपिसोड में Fastest Finger First राउंड को क्लीयर कर अजय कल्याण केदार (Ajay Kalyan Kedar) हॉट सीट पर बैठे थे. कई सवालों के जवाब देने के बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन को बताया कि वो फ़िल्मों के बड़े फ़ैन है ख़ासकर मराठी फ़िल्मों के.

ये भी पढ़ें: फ़ास्टेस्ट फ़िंगर फ़र्स्ट के सवाल में फंस गए 9 में से 8 कंटेस्टेंट, एक ने ही दिया सही जवाब

अमिताभ ने दिया सरप्राइज़

sonyliv

अजय कल्याण ने बताया कि मराठी फ़िल्म सैराट उनकी पसंदीदा मूवी है. साथ ही उन्होंने कहा कि फ़ेमस मराठी एक्ट्रेस प्राजक्ता माली उनकी फ़ेवरेट एक्ट्रेस हैं. ये सुनने के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उन्हें सरप्राइज़ दिया. उन्होंने वीडियो कॉल लगाई एक्ट्रेस प्राजक्ता माली (Prajakta Mali) को. अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस को देख अजय हैरान रह गए.

ये भी पढ़ें: कौन है KBC में स्पेशल गेस्ट बने रवि बापटले, HIV बच्चों के लिए मसीहा है ये शख़्स

इस सवाल ने उड़ा दिए होश

sonyliv

वहीं एक्ट्रेस ने कहा कि अगर वो आज करोड़पति बनते हैं यानी ये गेम शो जीत जाते हैं तो वो पर्सनली उनसे मिलेंगी. इसके बाद फिर से गेम शुरू हुआ. एक-दो सवालों के जवाब देने के बाद अजय आगे बढ़े. इस बार सवाल था 3,20,000 रुपये का. ये सवाल सुनकर उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई. उनको इसका जवाब नहीं पता था. सारी लाइफ़ लाइन भी ख़त्म हो गई थीं. 

sonyliv

सवाल से पहले एक तस्वीर दिखाई गई, फिर पूछा गया: ये डाक टिकट उस व्यक्ति की स्मृति में जारी किया गया था, जिन्होंने 1967 से 1969 तक भारत में किस पद पर सेवा दी थी? 

ऑप्शन थे:

A- रक्षा मंत्री 

B- लोकसभा अध्यक्ष 

C- प्रधान मंत्री 

D- राष्ट्रपति

काफ़ी देर तक अजय सोच विचार करते रहे. उन्हें इसका जवाब समझ में नहीं आया. तब अजय कल्याण ने शो को क्विट करने का ऑप्शन चुना. इस तरह वो बिना जवाब दिए सिर्फ़ 1,60,000 रुपये घर लेकर गए.

sonyliv

जाते-जाते उनसे एक ऑप्शन चुनने को कहा गया. उन्होंने ऑप्शन डी (D) चुना. यही सही जवाब था. अगर वो बिना डरे खेल जाते तो लाखों रुपये जीत सकते थे. शायद उनकी क़िस्मत में इतना ही लिखा था. वैसे आपको सही जवाब पता था?