पिछले एक साल से अक्षय कुमार की फ़िल्म केसरी का इंतज़ार किया जा रहा था. कहा जा रहा था कि ये फ़िल्म अक्षय कुमार की सबसे बेहतरीन फ़िल्म्स में से एक होगी.


ऐसे दावे इसलिए भी किये जा रहे थे क्योंकि एक तो ये अक्षय की फ़िल्म थी, दूसरा इसकी कहानी. 10,000 अफ़ग़ान सैनिकों से लड़ने वाले 21 सिख सिपाहियों की असली कहानी पर बेस्ड थी.

21 सिख सिपाहियों और 10,000 अफ़ग़ान सैनिकों के बीच हुआ ये युद्ध इतिहास के सबसे बहादुरी भरे युद्धों में से एक माना जाता है. लगभग वैसा ही, जैसा जेराड बटलर की 300 में था. फ़िल्म की फ़ील भी कुछ-कुछ वैसी ही है. इस फ़िल्म में परिणीति चोपड़ा भी हैं लेकिन ट्रेलर में कुछ बोली नहीं हैं.

ट्रेलर में अक्षय कुमार के जोश को एक आप अगर एक ही डायलॉग में फ़ील करना चाहते हैं, तो ये होगा:

फ़िल्म 21 मार्च को रिलीज़ होगी. ये रहा ट्रेलर: