ये भी पढ़ें: Most Expensive Tamil Movies: 2.0 से लेकर Ponniyin Selvan तक, ये हैं 10 सबसे महंगी तमिल फ़िल्में
ऐसे में आइये एक नज़र डालते हैं उन फ़िल्मों पर, जिन्होंने इस साल अभी तक सबसे ज़्यादा कमाई की है.
Highest Grossing Movies Of 2022
1. K.G.F. Chapter 2
प्रशांत नील द्वारा निर्देशित K.G.F. Chapter 2 इस साल सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म साबित हुई. यश स्टारर इस फ़िल्म को कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज़ किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, फ़िल्म ने अब तक 872.6 करोड़ रुपये की कमाई की है.
2. RRR
फ़िल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, एस. एस. राजामौली द्वारा निर्देशित ये मूवी बॉक्स ऑफ़िस पर अब तक 784.2 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.
3. The Kashmir Files
द कश्मीर फाइल्स 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन पर बनी है. अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी समेत कई कलाकार फ़िल्म में हैं. फ़िल्म ने ZEE5 पर 300 मिलियन से अधिक स्ट्रीमिंग मिनट हासिल किए और 331 करोड़ रुपये कमाए हैं.
Highest Grossing Movies Of 2022
4. Vikram
5. Gangubai Kathiavadi
आलिया भट्ट स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी एस. हुसैन जै़दी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ से प्रेरित है. संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म आजकल OTT प्लेटफ़ॉर्म Netflix हो रही है. वहीं, दुनियाभर में कमाई के मामले में ये 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल है.
6. Sarkaru Vaari Paata
सरकारू वारी पाटा में तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू मुख्य भूमिका में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
Highest Grossing Movies Of 2022
7. Valimai
ये एक मिस्ट्री थ्रिलर एक्शन ड्रामा फ़िल्म है. रिपोर्ट के मुताबिक, अजित कुमार स्टारर इस फ़िल्म का कुल बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 200 करोड़ रुपये है.
8. Bheemla Nayak
9. Bhool Bhulaiyaa 2
10. Beast
ख़ैर, अभी तो आधा साल ही बीता है. उम्मीद है कि साल ख़त्म होते-होते कई और फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर नए रिकॉर्ड बनाएंगी.