KGF Star Cast Fees: कन्नड़ फ़िल्म KGF 2 इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. ये फ़िल्म साल 2021 से ही चर्चा का विषय बनी हुई है. कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash) की KGF सुपरहिट होने के बाद से फ़ैंस KGF 2 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. KGF की तरह ही KGF 2 में भी फ़ैंस को भरपूर एक्शन मिलने जा रहा है. KGF 2 की ख़ास बात ये है कि इस बार फ़िल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे. फ़िल्म में संजय दत्त ने ख़ूंख़ार विलेन ‘अधीरा’ का किरदार निभाया है. जबकि रवीना टंडन ने भारत के प्रधानमंत्री ‘रामिका सेन’ का किरदार निभाया है.

ये भी पढ़ें: तमन्ना भाटिया से लेकर राम चरण तक, साउथ के वो 10 स्टार्स जो सक्सेसफ़ुल Entrepreneurs भी हैं

odishatv

KGF 2 की स्टारकास्ट ही ज़बरदस्त नहीं है, बल्कि इस बार इसके कलाकारों ने फ़िल्म में काम करने के लिए भारी भरकम फ़ीस भी ली है. चलिए जानते हैं यश से लेकर संजय दत्त ने कितनी फीस ली है.

1- यश 

सुपरस्टार यश (Yash) फ़िल्म के हीरो हैं, जिसमें वो ‘रॉकी भाई’ का किरदार निभा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ‘KGF 2′ के लिए 25 से 27 करोड़ रुपये की फ़ीस दी गई है.  (KGF Star Cast Fees)

news18

2- संजय दत्त 

बॉलीवुड स्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) पार्ट 1 में तो नहीं थे, लेकिन ‘KGF 2’ में वो ‘अधीरा’ का अहम किरदार निभा रहे हैं. संजय को इस फ़िल्म के लिए 9 से 10 करोड़ रुपये की फ़ीस दी गई है. (KGF Star Cast Fees)

bollywoodhungama

3- श्रीनिधि शेट्टी 

इस फ़िल्म की लीड एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी (Srinidhi Shetty) फ़िल्म में ‘रीना देसाई’ के रोल में दिखाई दे रही हैं. श्रीनिधि ने इस किरदार के लिए 3 से 4 करोड़ रुपये की भारी भरकम फ़ीस ली है. (KGF Star Cast Fees)

dnaindia

4- रवीना टंडन  

रवीना टंडन (Raveena Tandon) भी KGF में तो नहीं थी, लेकिन KGF 2 में वो ‘रमिका सेन’ का किरदार निभा रही हैं. रवीना ने इस फ़िल्म के लिए 1 से 2 करोड़ रुपये की फ़ीस ली है.  

thenewsminute

KGF Star Cast Fees

प्रकाश राज  

प्रकाश राज (Prakash Raj) इस फ़िल्म में ‘विजयेंद्र इंगलागी’ का किरदार निभा रहे हैं. प्रकाश ने इस किरदार को निभाने के लिए 80 से 85 लाख रुपये चार्ज किए हैं.

hindustantimes

मालविका अविनाश  

मालविका अविनाश (Malavika Avinash) ने KGF 2 में न्यूज चैनल की मुख्य संपादक दीपा हेगड़े का दमदार किरदार निभाया है. मालविका को इसके लिए 60 से 65 लाख रुपये चार्ज किए हैं. 

indiatoday

अनंत नागरकट्टे  

अनंत नागरकट्टे (Anant Nagarkatte) ने ‘KGF 2’ में आनंद इंगलागी का अहम किरदार निभाया है. इस फ़िल्म के लिए उन्हें 50 से 52 लाख रुपये की फ़ीस दी गई है.

cinemasonly

प्रशांत नील  

इस फ़िल्म को प्रशांत नील (Prashanth Neel) ने डायरेक्ट किया है और लिखा भी है. प्रशांत ने फ़िल्म के लिए मेकर्स से 15 से 20 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.

pinkvilla

क्या आप भी ‘KGF 2’ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं?

ये भी पढ़ें: वो 6 Bollywood Celebs जो एक्टर बनने से पहले भारतीय सेना में रह चुके हैं मेजर और कर्नल