बॉलीवुड स्टार ईशान खट्टर और अनन्या पांडे फ़िल्म इंडस्ट्री के उभरते हुए सितारे हैं. उनकी आने वाली फ़िल्म खाली-पीली का टीज़र रिलीज़ हो चुका है. इस फ़िल्म से मकबूल ख़ान बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.

खाली-पीली पहले इसी साल जून में रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन कोरोना के चलते इसकी रिलीज़ को टालना पड़ा. फ़िलहाल, इसकी रिलीज़िंग डेट फ़ाइनल नहीं हुई है, लेकिन इसका टीज़र ज़रूर आ गया है.

इसके टीज़र में एक टैक्सी ड्राइवर और बार डांसर की स्टोरी है. दोनों कुछ तो लोचा कर के भाग रहे हैं और उनके पीछे कुछ गुंडे और पुलिस पड़ी हुई है. ईशान इसमें टैस्की ड्राइवर और अनन्या पांडे बार डांसर की भूमिका में नज़र आ रही हैं. ये रहा टीज़र:  

देख लिया न? अब खाली-पीली के टीज़र को देख लोग कैसे रिएक्ट कर रहे हैं वो भी देख लीजिए:

ये फ़िल्म तेलगु मूवी ‘टैक्सीवाला’ की हिंदी रीमेक है. कहा जा रहा है कि इसे ऑनलाइन ही रिलीज़ किया जाएगा. इसकी स्टोरी यश केसवानी और सीमा अग्रवाल ने लिखी. इसे ज़ी स्टूडियो और अली अब्बास ज़फ़र ने प्रोड्यूस किया है.

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.