इन दिनों नेटफ़्लिक्स (Netflix) की बहुचर्चित वेब सीरीज़ Khakee: The Bihar Chapter काफ़ी चर्चा में है. ये वेब सीरीज़ (Web Series) लोगों को काफ़ी पसंद भी आ रही है. ये IPS ऑफ़िसर अमित लोढ़ा (Amit Lodha) की किताब Life In The Uniform: Adventures of an IPS Officer in Bihar पर आधारित है. इस वेब सीरीज़ में टीवी अभिनेता करण टैकर (Karan Tacker) ने अमित लोढ़ा का किरदार निभाया है, जबकि सुपरविलेन ‘चंदन महतो’ के किरदार में अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary) नज़र आये हैं.

ये भी पढ़िए: तुंबाड: वो फ़िल्म जिसे बनने में लगे थे 21 साल, बेहतरीन कहानी और डायरेक्शन ने बनाया इसे ख़ास

आज हम आपको Khakee: The Bihar Chapter वेब सीरीज़ के सुपरविलेन चंदन महतो का किरदार निभाने वाले अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary) के बारे में ही बताने जा रहे हैं. चंदन महतो के किरदार को लेकर अविनाश इन दिनों काफ़ी चर्चा में हैं. अविनाश तिवारी को आप इससे पहले बतौर हीरो ‘लैला मजनू’, ‘बुलबुल’, ‘घोस्ट स्टोरीज़’ और ‘तू है मेरा संडे‘ जैसी फ़िल्मों में देख चुके होंगे.

aajtak

असल ज़िंदगी में कौन था चंदन महतो?

अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary) ने इस वेब सीरीज़ में जिस सुपरविलेन चंदन महतो का किरदार निभाया था वो असल ज़िंदगी में भी एक गैंगस्टर था, जिसका असली नाम पिंटू महतो था. ये किरदार पिंटू महतो की ज़िंदगी पर ही आधारित था. पिंटू महतो ‘अशोक महतो गैंग’ का सबसे शातिर और ख़तरनाक गैंगस्टर था. किसी दौर में ये गैंग बिहार पर राज किया करता था. पिंटू महतो ने तब कई लोगों की जानें ली थीं. इसमें कांग्रेस नेता राजो सिंह भी शामिल थे.

India

चलिए जानते हैं इस किरदार को निभाने के लिए अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary) ने कितनी तैयारी की थी-

इंडिया टुडे से बातचीत में अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary) ने बताया कि, जब मुझे इस वेब सीरीज़ का ऑफ़र आया, तो मैं अपने निगेटिव किरदार को लेकर थोड़ा असमंजस में था. मैं ये सोच रहा था कि क्या मैं वाकई में चंदन महतो जैसा पावरफुल किरदार निभाने के काबिल हूं. लेकिन इसके लिए मैं नीरज पांडे सर का शुक्रगुजार हूं. क्योंकि उन्होंने और राइटर ने मुझपर इतना विश्वास दिखाया कि ये किरदार निभाने के लिए कॉन्फ़िडेंस मिला है.

edules

‘मैं अपने फिल्मी करियर में पहली बार विलेन का किरदार निभाने जा रहा था. शुरुआत में ऑफ़र को लेकर भी मैं थोड़े संकोच में था, लेकिन नीरज पांडे सर के एक कॉल ने मेरे सरे कंफ्यूज़न क्लीयर कर दिए. इस किरदार को निभाने के लिए उन्होंने ख़ुद मुझे कॉल किया था. अगर वो कॉल नहीं करते, तो शायद मैं इस किरदार के बारे में थोड़ा और सोचता’.

ottplay

‘मैं मूल रूप से बिहार से हूं, तो ये किरदार निभाने के लिए कई चीज़ें आसान हो गई थी. वहीं जब बिहार जाकर शूट कर रहा था, तो वहां के लोग मुझे काफ़ी इंस्पायर कर रहे थे. मैं वहां के असल लोगों को देखकर भी काफ़ी कुछ अडॉप्ट कर लेता था. रही बात मेरे ड्राइवर वाले पार्ट की, तो मैंने कोशिश की है कि मैं खुद को वर्सेटाइल एक्टर के रूप में स्टैबलिश करूं. मुझे उम्मीद है कि एक दिन लोग मेरी वैल्यू समझेंगे’.

‘शूटिंग शुरू होने के 10 दिन पहले ही मैं अपने गांव डालटनगंज चला गया था. ये गांव बिहार-झारखंड के बॉर्डर पर स्थित है. मैं हर रोज सड़क किनारे बने ढाबों पर जाकर बैठ जाता था. मैंने क़रीब 1 हफ़्ते तक ट्रक डाइवर्स के साथ वक़्त गुजारा. इस दौरान मैंने ट्रक चलान सीखा, मैंट्रक ड्राइवर्स खैनी-गुटखा कैसे खाते हैं वो तरीका भी सीखा, इस दौरान काफ़ी खैनी-गुटखा खाया, ख़ुशकिस्मती से आदत नहीं लगी. ये चीज़ें मेरे किरदार के लिए बेहद ज़रूरी थीं’.

dmtalkies

इस वेब सीरीज़ में एक बहादुर पुलिसवाला एक डेडली क्रिमिनल का पीछा करता है. बिहार के इस खूंखार अपराधी को ढूंढने की उसकी खोज उसे कई खतरनाक रास्तों पर लेकर जाती है और भ्रष्टाचार से भी उसका सामना होता है. इस वेब सीरीज़ में करण टैकर और अविनाश तिवारी के अलावा आशुतोष राणा, रवि किशन, अनूप सोनी, अभिमन्यु सिंह, जतिन सरना, भरत झा और निकिता दत्ता ने काम किया है.

ये भी पढ़िए: बेहद कम बजट की इन 10 साउथ इंडियन फ़िल्मों ने दिखा दिया कि कहानी ही सब कुछ होती है