9 सितंबर 1967 को अमृतसर में जन्मे अक्षय कुमार का वास्तविक नाम राजीव हरिओम भाटिया है. दिल्ली के चांदनी चौक में बचपन गुज़ारने के बाद अक्षय मुंबई आए और ‘डॉन बॉस्को स्कूल’ तथा ‘गुरुनानक खालसा कॉलेज’ में पढ़ाई की. ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट होने के साथ-साथ उनकी मार्शल आर्ट्स में भी गहरी रूचि है. बैंकॉक वे मार्शल आर्ट्स सीखने गए और खाली समय में उन्होंने शेफ तथा वेटर की नौकरी भी की. मुंबई आकर अक्षय मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण देने लगे. उनके एक छात्र ने, जो कि एक फोटोग्राफर था, अक्षय को कहा कि वे दिखने में हैंडसम हैं और उन्हें मॉडलिंग में किस्मत आज़मानी चाहिए. मॉडलिंग में जल्दी ही अक्षय को मौका मिल गया.

मॉडलिंग के लिए उन्होंने दो दिन शूटिंग की और उन्हें इतने पैसे मिल गए जितना वे मार्शल आर्ट सिखा कर महीने भर में कमाते थे. बस फिर क्या था, अ‍क्की ने फैसला कर लिया कि मॉडलिंग और फिल्म लाइन ज्यादा अच्छी है. अक्षय मॉडलिंग के साथ-साथ फिल्म निर्माताओं के दफ्तर में भी चक्कर लगाने लगे. एक बार उन्हें एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए बंगलुरू जाना था और अक्षय फ्लाइट मिस कर गए. खाली वक्त का उपयोग करते हुए वे एक फिल्म निर्माता के दफ्तर में काम मांगने गए और उन्हें शाम को ही प्रमोद चक्रवर्ती की फिल्म ‘दीदार’ में हीरो का रोल मिल गया. अक्षय कुमार ने महेश भट्ट की फिल्म ‘आज’ (1987) में एक मार्शल आर्ट्स इंस्ट्रक्टर की छोटी-सी भूमिका निभाई थी, जो मात्र सात सेकेंड की थी.

तो देखिए इस राजीव हरिओम भाटिया का अक्षय कुमार से बॉलीवुड का खिलाड़ी बनने तक का सफर.

1. ये राजीव हरिओम भाटिया के स्कूल के दिनों की तस्वीर है.

2. कोई लड़की देखूं मेरा दिल दिवाना बोले ओ ले..

3. ऐसे ही नहीं, इनके स्टाइल पर लाखों लड़कियां मरती हैं.

4. लगता है, पाजी गुस्से में हैं.

5. खतरों का खिलाड़ी.

6. जब दिल जवान था.

7. पुलिस अफसर की ड्रेस आज भी इन पर सूट करती है.

8. अनिल कपूर ही नहीं, उस वक्त ये मर्दों की निशानी थी.

9. दोस्ती, जो आज भी बरकरार है.

10. ऐसे ना मुझे तुम देखो.

11. बाबू भाई, ऐसे क्या देखते हो!

12. जानी दुश्मन की याद आ गई.

13. ये कौन-सा स्टाइल है.

14. कुछ भी पहन लें, इन पर तो खिलता है.

15. वाह, वाह!

16. खिलाड़ी खुश हुआ.

17. मॉडलिंग का हीरो.

18. छा गए गुरू.

19. बताओ तो सही, ये कौन-सी फिल्म का सीन है?

20. आवारा, पागल, दीवाना!

21. ऐसा हेयर स्टाइल अक्की पर सूट नहीं करता.

22. जै बात!

23. बंदा कूल भी है.

24. एक दुर्लभ तस्वीर.

25. बॉलीवुड का बॉस.