Kiara Advani-Sidharth Malhotra Wedding Photo: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को ख़ुमार काम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. ये स्टार कपल 7 फ़रवरी को जैसलमेर के ‘सूर्यगढ़ फ़ोर्ट’ में शादी के बंधन में बंध गया था. कियारा-सिद्धार्थ की इस बिग फ़ैट वैडिंग में शाहिद कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, करन जौहर, जूही चावला, ईशा अंबानी, मलाइका अरोरा, मनीष मल्होत्रा समेत कई मशहूर सलेब्स नज़र आये थे. शादी के बाद अब न्यूवली मैरिड कपल कियारा-सिद्धार्थ मुंबई वापस लौट चुके हैं. ये स्टार कपल जल्द ही मुंबई और दिल्ली में रिसेप्शन देगा.

ये भी पढ़िए: जानिए क्यों बेहद ख़ास है कियारा-सिड की पोल्की ज्वेलरी और सोने की इम्ब्रायडरी वाली वेडिंग ड्रेस

https://www.instagram.com/p/CoePqigAHTC/

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है. हम अपने आगे के सफ़र के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं.‘ तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त तरीक़े से वायरल होने लगी थीं.

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को 4 दिन बीत गए हैं, लेकिन फ़ैंस अब भी उनकी ख़ूबसूरत तस्वीरों में ही खोये हुए हैं. मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह उनकी शादी की तस्वीरें ही नज़र आ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/CoXmBSLvj7A/

कियारा-सिद्धार्थ की शादी की ने बनाया रिकॉर्ड

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की तस्वीरों ने एक रिकॉर्ड बना दिया है. इस स्टार कपल ​​की शादी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा लाइक्स हासिल करने वाली फ़ोटो बन गई है. फ़ैंस ने इस स्टार कपल की तस्वीर पर ख़ूब प्यार लुटाया है. इनकी शादी की तस्वीर को 23 मिलियन से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. ये किसी भी बॉलीवुड सेलेब्स की शादी की तस्वीर को मिलने वाले सबसे अधिक लाइक्स हैं.

https://www.instagram.com/p/CoXmBeBPaDl/?utm_source=ig_embed&ig_rid=69f23cd7-4df4-4ae1-bad2-91d56ca2fb7f

जानिए बाकी सेलिब्रिटिज़ की शादी की तस्वीरों को कितने लाइक्स मिले-

कियारा-सिद्धार्थ के बाद कटरीना कैफ़ और विकी कौशल की शादी की तस्वीर को 20.4 मिलियन, रणबीर-आलिया की शादी की तस्वीर को 13.19 मिलियन, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की तस्वीर को 10.7 मिलियन, केएल राहुल-आथिया शेट्टी की शादी की तस्वीर को 8.3 मिलियन, विराट कोहली-अनुष्का शर्मा शादी की तस्वीर को 7.8 मिलियन, प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस शादी की तस्वीर को 6.7 मिलियन, वरुण धवन-नताशा दलाल शादी की तस्वीर को 5.73 मिलियन लाइक्स मिले थे.

ये भी पढ़िए: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के अलावा वो 7 सेलेब कपल्स, जो राजस्थान में कर चुके हैं शादी