सलमान खान की ‘Tubelight’ आज सभी सिनेमाघरों में जल चुकी है. इसी के साथ इस फ़िल्म में शाहरुख का खास रोल भी लीक हो चुका है. ट्रेलर के रिलीज़ के साथ ये चर्चा हो रही थी कि शाहरुख का इसमें क्या रोल होगा. अटकलें लगाई जा रही थीं कि शाहरुख इसमें जादूगर का किरदार निभाएंगे. इस फ़िल्म की रिलीज़ से पहले ही शाहरुख का सीन लीक हो चुका था और चारों तरफ़ छा गया था. फिलहाह इसे इंटरनेट से हटा लिया गया है. लेकिन हमारे हाथ ये तस्वीरें लग गई हैं.
शाहरुख और सलमान को एक साथ सालों बाद बड़े पर्दे पर देखने की खुशी ही कुछ और है. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सलमान ने कबीर खान के कहने पर शाहरुख के इस रोल को फ़िल्म में जोड़ा, जिससे अच्छा बिज़नेस हो सके.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़