देखते ही देखते ही ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को 25 साल हो गये और हमें पता भी नहीं चला. आज भी राज (शाहरुख़ ख़ान) और सिमरन (काजोल) हमारे दिल के बेहद क़रीब लगते हैं. 25 सालों से शाहरुख़ और काजोल की ये फ़िल्म हम सभी के दिलों पर कब्ज़ा जमाये हुए है. प्यार का ये सिलसिला आगे भी यूं ही चलता रहेगा. 

DNA

ख़ुशी के इस मौक़े पर शाहरुख़ ख़ान ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम राज मल्होत्रा कर लिया है. इसके साथ ही किंग ख़ान ने फ़ैंस के इस बेइिंतहा प्यार के लिये एक प्यारा सा ट्वीट भी किया है. किंग ख़ान लिखते हैं, ‘राज और सिमरन से प्यार करने के लिए आपका पूरे दिल से आभार व्यक्त करता हूं. ये हमेशा स्पेशल महसूस होता है.’ # DDLJ25  

किंग ख़ान के इस ट्वीट के बाद ट्विटर वाले भी ग़ज़ब का रिएक्शन दे रहे हैं

किंग ख़ान के ट्वीट पर आये ये रिएक्शन देख कर समझ सकते हैं कि फ़ैंस उन्हें और राज को कितना प्यार करते हैं. हमारी तरफ़ से भी राज मल्होत्रा और सिमरन को ढेर सारा प्यार.