Kiss Controversy: साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर कुछ न कुछ विवाद चल रही रहा है. कभी फ़िल्म के VFX पर सवाल उठे तो कभी स्टार्स के लुक्स पर. अब ताज़ा विवाद आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) और मां सीता का क़िरदार निभा रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन (Kriti Sanon) को लेकर हुआ है. (Om Raut Kisses Kriti Sanon In Tirupati Temple)
Kiss Controversy Om Raut Kisses Kriti Sanon In Tirupati Temple
दरअसल, फ़िल्म की रिलीज़ से पहले ओम राउत और कृति सेनन को 7 जून को तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर में साथ स्पॉट किया गया, जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक वीडियो में ओम राउत, कृति को Kiss करते नज़र आ रहे हैं.
ये एक Goodbye Kiss था, जब कृति अपनी कार में बैठने जा रही थीं. वीडियो में ‘आदिपुरुष’ की टीम मंदिर के बाहर प्रांगण में खड़ी दिखाई दे रही है.
इसी को लेकर अब विवाद हो गया है. मंदिर प्रंगण में ऐसा अफेक्शन दिखाने पर सवाल उठा रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि मंदिर के पास ऐसा करना धार्मिक आस्था और भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है.
आंध्र प्रदेश के बीजेपी राज्य सचिव रमेश नायडू ने भी आलोचना में एक ट्वीट किया, ‘क्या पवित्र जगह पर ऐसी हरकतें करना ज़रूरी है? तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के सामने किस करना गले लगाना जैसे चीजें अपमानजनक है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’
हालांकि, बाद में उन्होंने अपना ये ट्वीट डिलीट कर दिया. दूसरे यूज़र्स भी इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
Boycott Bollywood movie
— goswami prashant Giri📈 (@goswamiprash) June 8, 2023
ये नशेड़ी बॉलीवुड वाले मन्दिर के आस पास भी जाने देने लायक नहीं हैँ।
— Atul (@Atul_DMB) June 8, 2023
His biggest achievement on this project 😂😂😂
— Arnav (@arnavvanra) June 8, 2023
@omraut @kritisanon what kind of ethics is this coming to temple in open house kissing is not acceptable have some decency
— BALAJI (@bal_kanduri) June 8, 2023
बता दें, ‘आदिपुरुष’ 16 जून सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. फ़िल्म में प्रभास और कृति सेनन के अलावा सैफ़ अली खान भी लीड रोल में नज़र आने वाले हैं, जो इसमें लंकापति रावण का किरदार निभाने वाले हैं. वहीं, सनी सिंह लक्ष्मण और देवदत्त नागे महाबली हनुमान की भूमिका में दिखेंगे.
ये भी पढ़ें: जानिए भगवान राम को क्यों कहते है ‘आदिपुरुष’, बेहद दिलचस्प हैं श्रीराम से जुड़े ये 10 फ़ैक्ट्स