KKBKKJ Actor Raghav Juyal Inspiring Story: शहर छोटा और इरादे बड़े, अक्सर ये कॉम्बिनेशन मुश्किल सफ़र की ओर ले जाता है. हालांकि, हौसला मज़बूत हो तो मंज़िलें ख़ुद-ब-ख़ुद कदम चूमने आ जाती हैं. टेलीविज़न एंकर और डांसर राघव जुयाल इस बात का जीता-जागता उदाहरण हैं. आज वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुके हैं. देहरादून जैसे छोटे से शहर से सलमान ख़ान (Salman Khan) की फ़िल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) तक का उनका सफ़र बेहद दिलचस्प रहा है. (Raghav Juyal Movies)
आइए जानते हैं राघव जुयाल का दिलचस्प सफ़र, जो हर छोटे शहर के लड़के-लड़कियों के लिए प्रेरणा हैं-
KKBKKJ Actor Raghav Juyal Inspiring Story–
डांस शो में जज ने ठुकराया, जनता ने अपनाया
राघव जुयाल की पहली पहचान टीवी पर slo-mo डांस को पॉपुलर बनाने वाले शख़्स के रूप में है. साल 2011 में राघव ने रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस 3’ में हिस्सा लिया था. जुयाल की सिग्नेचर डांसिंग स्टाइल Crockroaxz ने जजों को काफ़ी इंप्रेस किया था, मगर फिर भी वो टॉप 18 में जगह नहीं बना पाए. (Raghav Juyal Dance)
हालांकि, सोशल मीडिया पर वो इतने ज़्यादा पॉपुलर हो चुके थे कि मिथुन चक्रवर्ती को उन्हें दोबारा शो में बुलाना पड़ा. उसके बाद राघव ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने ख़ुद कई डांस शो होस्ट किए और ‘ख़तरों के खिलाड़ी 7’ का हिस्सा भी रहे.
टीवी से मारी फ़िल्मों में छलांग
2014 में राघव ने फ़िल्मों में एंट्री की और रिया चक्रवर्ती के साथ फ़िल्म ‘सोनाली केबल’ में नज़र आए. राघव ने इसके बाद ‘एबीसीडी 2’, ‘नवाबज़ादे’, ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’, ‘बहुत हुआ सम्मान’ जैसी फ़िल्मों में काम किया. अब वो अपनी लाइफ़ की सबसे बड़ी फ़िल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान के साथ नज़र आ रहे हैं. राघव फ़िल्म में सलमान के छोटे भाई इश्क़ का क़िरदरा निभा रहे हैं.
राघव ना सिर्फ़ फ़िल्मों और टीवी में काम कर रहे हैं, बल्क़ि वो म्यूज़िक वीडियो ‘हम तुम’ और वेब सीरीज ‘अभय 2’ में भी काम कर चुके हैं.
हाल ही में राघव ने KKBKKJ में काम करने को लेकर कहा, ‘हम सभी यहां हैं क्योंकि सलमान सर ने हम पर चांस लिया. OTT के आने की वजह से आप अपने क्राफ़्ट पर काम कर पा रहे हैं. अगर आपके पास टैलेंट है, ऑडिशन के लिए जा रहे हैं, वर्कशॉप में हिस्सा ले रहे हैं, तो यक़ीनन आप एक दिन मुक़ाम हासिल कर लेंगे.’
जब छोड़ी पॉपुलर शो की होस्टिंग
राघव ने ‘डांस प्लस’ को होस्ट करने तब छोड़ा था, जब ये टेलीविज़न का सबसे ज्यादा टीआरपी वाला शो था. जुयाल ने कहा, ‘मैं काफ़ी प्रेशर और इन्सिक्योरिटी में था. मैंने ऐसे समय में डांस प्लस छोड़ा, जब वो अपने पीक पर था. मुझे ओवरएक्सपोज़्ड नहीं होना था. मैं वैसे भी आसानी से बोर हो जाता हूं. इसलिए मुझे वो जोखिम उठाना पड़ा. पांच साल तक मैंने केवल ट्रेनिंग ली, ख़ुद पर कड़ी मेहनत की, ऑडिशन दिए.’
राघव ने आगे कहा, ‘क्राफ़्ट पर काम करने के कारण ही मैं गुनीत मोंगा, एक्सेल एंटरटेनमेंट, धर्मा प्रोडक्शंस को क्रैक कर पाया. फिर किस्मत ने भी काम किया. सलमान ने सालों पहले स्टेज पर मेरा टैलेंट देखा था और मुझे इस फ़िल्म के लिए बुलाया. यहां, हुनर, क्राफ़्ट, किस्मत, सब कुछ एक साथ काम करता है,’
ये भी पढ़ें: आमिर ख़ान हैं बॉलीवुड के असली ‘खिलाड़ी’, पर्दे पर खेल चुके हैं दुनियाभर के स्पोर्ट्स