Tejasswi Prakash Net Worth: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस (Big Boss) लोगों को एंटरटेन करने में कोई कमी नहीं छोड़ता. यही वजह है कि शो की व्यूअरशिप लाखों में है. हाल ही में शो के सीज़न 15 को अपना विनर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के रूप में मिल गया है. टीवी इंडस्ट्री की इस बेहतरीन अदाकारा ने फ़िनाले में प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा को टक्कर देकर ये ख़िताब अपने नाम किया. शो में एक्ट्रेस ने करण कुंद्रा संग अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री से लेकर लाजवाब खेल दिखाकर लोगों को अपना क़ायल बना दिया. 

हालांकि, शो में आने से पहले भी तेजस्वी टीवी की चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक रह चुकी हैं. उनकी लाइफ़स्टाइल किसी आम इंसान जैसी नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के लिए उन्होंने 10 लाख़ रुपये प्रति हफ़्ते की फ़ीस ली थी. तो आइए एक नज़र डाल लेते हैं तेजस्वी के एक्टिंग इंडस्ट्री में सफ़र और उनकी लैविश लाइफ़ पर. 

Tejasswi Prakash Net Worth

तेजस्वी प्रकाश का एक्टिंग करियर

ये बात कम ही लोग जानते होंगे कि तेजस्वी प्रकाश का जन्म 11 जून 1993 को सऊदी अरब के जेद्दाह में हुआ था. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. हालांकि, 18 साल की उम्र से वो अपने दिल में पनप रहे एक्टिंग के कीड़े को नज़रअंदाज़ नहीं कर पाईं और इंजीनियरिंग को छोड़कर एक्टिंग लाइन में घुस गईं. उन्होंने ‘लाइफ ओके‘ टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाली सस्पेंस-थ्रिलर टीवी सीरीज़ ‘2612′ से अपना टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई सीरियलों में काम किया, लेकिन उन्हें असली फ़ेम ‘Swaragini – Jodein Rishton Ke Sur’ के क़िरदार रागिनी से मिला.

ये भी पढ़ें: बिग बॉस के घर की वो 11 सीक्रेट बातें, जो न तो इसके फ़ैन्स को पता हैं, न इसके ज्ञानियों को

तेजस्वी प्रकाश की ‘बिग बॉस’ में ली गई फ़ीस

बिग बॉस 15‘ में लोग तेजस्वी की उस पर्सनैलिटी से वाकिफ़ हुए, जिससे अब तक वो अनजान थे. शो में एक्ट्रेस ने तेज़तर्रार, रोमांटिक, मुख़र, इमोशनल समेत कई रूप दिखाए. उनकी और करण कुंद्रा की केमिस्ट्री फैंस को इतनी पसंद आई कि लोग कपल को ‘तेजरन‘ के नाम से बुलाने लगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजस्वी ने शो में एंट्री के लिए बतौर फ़ीस के रूप में 10 लाख़ रुपये प्रति हफ़्ते लिए हैं. विनर बनने के बाद उन्होंने 40 लाख़ के प्राइज़ मनी के साथ ‘नागिन’ टीवी सीरियल में लीड एक्ट्रेस के लिए एक रोल भी ऑफ़र हुआ है. मलतब साफ़ है कि तेजस्वी का एक्टिंग इंडस्ट्री में फ्यूचर काफ़ी ब्राइट है.

instagram

तेजस्वी प्रकाश की नेट वर्थ (Tejasswi Prakash Net Worth)

तेजस्वी को टीवी इंडस्ट्री में काम करते हुए 10 साल से भी ज़्यादा का समय हो चुका है. इस बीच वो कई म्यूजिक वीडियोज़ का भी हिस्सा रह चुकी हैं, जिसमें ‘मेरा पहला प्यार’, ‘फ़कीरा’, ‘ए मेरे दिल’ समेत कई गानें शामिल हैं. उन्होंने OTT प्लेटफॉर्म पर भी अपना जलवा बिखेरा है और वेब सीरीज़ ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का‘ में नज़र आ चुकी हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो तेजस्वी की नेट वर्थ 11 से 15 करोड़ रुपये के बीच है. इसके अलावा वो एक एपिसोड का 60 से 70 हज़ार रुपये चार्ज करती हैं.

ये भी पढ़ें: किसी ने पैंट में की पेशाब, किसी ने किया गोबर स्नान ‘बिग बॉस’ घर में हुए ये 10 वाहियात टास्क

तेजस्वी प्रकाश की लाइफ़स्टाइल

तेजस्वी प्रकाश के पास एक लाल रंग की ह्यूंडई कार है. इसके अलावा उनके पास मुंबई में एक आलीशान घर है, जिसकी तस्वीरें वो अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करती रहती हैं.

instagram

ये धाकड़ लड़की बहुत आगे तक जाएगी.