Shefali Shah: Netflix की वेब सीरीज़ दिल्ली क्राइम 2 का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, जैसा कि हम सब जानते हैं इसका पहला सीज़न सक्सेसफ़ुल रहा था, जिसमें ‘निर्भया गैंगरेप’ जैसे सवेंदनशील मुद्दे को लिया गया है. इसमें शेफ़ाली शाह अपराधियों को पकड़ती हैं और उन्हें सज़ा दिलाती हैं. अपनी आंखों से सब कह देने वाली शेफ़ाली ने अपनी दमदार एक्टिंग से सबको हिला दिया था. इस बार भी ट्रेलर देखने के बाद कुछ ऐसा ही लग रहा है. इसमें एक से बढ़कर एक कलाकार हैं जैसे, राजेश तैलंग, रसिका दुग्गल और शेफ़ाली शाह. अबकी बार एक और नाम जुड़ रहा है, जो है दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात IAS अभिषेक सिंह का. अभिषेक ‘दिल्ली क्राइम 2’ से अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश पर आधारित हैं ये 6 धांसू क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़, मौक़ा मिलते ही देख डालो

Shefali Shah

ट्रेलर देखने के बाद लग रहा है कि इस बार की कहानी कच्छा-बनियान गैंग पर आधारित है. चलिए इस कहानी की गुत्थी को सुलझाने वाली मैडम सर यानि की शेफ़ाली शाह (Shefali Shah) की असल ज़िंदगी के बारे में जानते हैं कि उन्होंने कब और कैसे अपने करयिर की शुरुआत की.

shethepeople

शेफ़ाली शाह (Shefali Shah) का जन्म मुंबई में 22 मई 1973 को हुआ था. इनके पिता सुधाकर शेट्ठी, रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया में बैंकर की पोस्ट पर थे और मां होम्योपेथिक डॉक्टर. शेफ़ाली का बचपन सांता क्रूज़ के RBI क्वाटर्स में गुज़रा है. इन्होंने आर्या विद्या मंदिर से अपनी स्कूल पढ़ाई पूरी की. इसके बाद, विले पार्ले के मीठिबाई कॉलेज से आगे की पढ़ाई की. इन्होंने साइंस सब्जेक्ट से आगे की पढ़ाई करनी चाही, लेकिन शेफ़ाली का ज़्यादा मन थियेटर में लगता था. इन्हें बचपन से गाने और डांस करने का शौक़ है. शेफ़ाली एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर हैं.

indianexpress

हालांकि, शेफ़ाली ने कभी भी एक्टिंग करने के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन कहते हैं न कि जो जगह आपके लिए बनी है आपकी क़िस्मत आपको वहां लेकर जाएगी ज़रूर. ऐसा ही कुछ शेफ़ाली के साथ भी हुआ, जब वो 10 साल की थीं तब उन्होंने एक गुजराती ड्रामा में हिस्सा लिया. ये गुजराती ड्रामा हॉलीवुड की हॉरर फ़िल्म The Omen से प्रभावित था, जिसमें शेफ़ाली को Damien Thorn के कैरेक्टर को प्ले करना था. शेफ़ाली ने इस ड्रामा में बहुत अच्छ काम किया. इसके अलावा, शेफ़ाली ने Ant Vagarni Antakshari और Doctor Tame Pan? जैसे कई रोल किए.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर IAS अभ‍िषेक सिंह ‘दिल्ली क्राइम 2’ से करने जा रहे हैं एक्ट‍िंग डेब्यू

शेफ़ाली ने अपने एक्टिंग करयिर की शुरुआत साल 1993 में ‘नया नुक्कड़’ नामक सीरियल से की थी, जो दूरदर्शन चैनल पर प्रसारित किया गया था. इसके बाद, साल 1996 में फ़िल्म ‘रंगीला’ से उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में क़दम रखा. हालांकि, ये रोल बहुत बड़ा तो नहीं था. इसमें इन्होंने ‘गुलबदन’ नाम का कैरक्टर प्ले किया था. शेफ़ाली के करियर की टर्निंग पॉइंट साल 1998 में आई फ़िल्म ‘सत्या’ थी, जिसमें इन्होंने ‘प्यारी म्हात्रे’ का किरदार निभाया था और सुर्खियां भी बटोरी थीं. 

इसके लिए 44वें फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारों में उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस सपोर्टिंग रोल के लिए नॉमिनेट किया गया और इन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए क्रिटिक्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. शेफ़ाली को The Last Lear के लिए बेस्ट एक्ट्रेस सपोर्टिंग रोल के लिए नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

शेफ़ाली शाह के कुछ दमदार रोल्स, जो साबित करते हैं कि किरदार कोई भी हो वो उसमें अपनी एक्टिंग से जान फूंक देती हैं और उसके साथ पूरा न्याय करती हैं.

1. सत्या (Satya)

इसमें शेफ़ाली ने गैंगस्टर माया म्हात्रे की पत्नी का किरदार निभाया था. हालांकि, किरदार बहुत छोटा था लेकिन छाप छोड़ गया.

mensxp

2. ह्यूमन (Human)

मेडिकल ड्रामा ह्मयूमन में शेफ़ाली शाह ने डॉ. गौरी नाथ नाम का नेगेटिव किरदार निभाया था. 

koimoi

3. दिल्ली क्राइम (Delhi Crime)

दिल्ली के सबसे निर्मम, वीभत्स और डरावने गैंगरेप निर्भया गैंगरेप पर बेस्ड इस फ़िल्म में शेफ़ाली ने DCP वर्तिका चतुर्वेदी का किरदार निभाया था.

zeenews

4. डार्लिंग्स (Darlings)

डार्लिंग्स में इन्होंने बदरुन्नीसा की मा का किरदार निभाया है, जिसका नाम शमसुन्नीसा है और वो एक सिंगल मदर हैं.

telegraphindia

5. जलसा (Jalsa)

इस थ्रिलर फ़िल्म में शेफ़ाली शाह ने रुख़साना मोहम्मद का किरदार निभाया था, जो एक हाउसहेल्प होती है. अपनी बेटी के लिए एक मां के दर्द और दया दोनों को बख़ूबी बयां किया है.

rcritreviews

6. गांधी माई फ़ादर (Gandhi My Father)

गांधी माइ फ़ादर में शेफ़ाली शाह ने कस्तूरबा गांधी का किरदार निभाया था. 

7. The Last Lear

इस फ़िल्म के लिए शेफ़ाली शाह को नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड से नवाज़ा गया था. इसमें अमिताभ बच्चन, दिव्या दत्ता और अर्जुन रामपाल जैसे स्टार्स भी थे.

mansworldindia

इसके बाद, शेफ़ाली (Shefali Shah) ने कुछ बेहतरीन फ़िल्में ‘मोहब्बतें’, ‘गांधी, माई फ़ादर’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘ब्रदर्स’ और ‘वन्स अगेन’ आदि फ़िल्मों में काम किया है. शेफ़ाली शाह की वेब सीरीज़ दिल्ली क्राइम का पहला सीज़न साल 2019 में Netflix पर आया था और अब दूसरा सीज़न आने वाला है, जो 26 अगस्त को Netflix पर टेलीकास्ट होगा. 5 अगस्त को शेफ़ाली शाह की फ़िल्म डार्लिंग्स रिलीज़ हुई है, जिसमें इनके साथ आलिया भट्ट और विजय वर्मा हैं.