हर फ़िल्म में सहायक कलाकार अहम भूमिका अदा करते हैं. यूं समझ लीजिये ये फ़िल्म का वो स्तंभ होते हैं, जिन पर फ़िल्म का आधे से ज़्यादा हिस्सा निर्भर करता है. यही नहीं, कई बार तो साइड एक्टर्स, लीड एक्टर्स से ज़्यादा बेहतरीन काम करते हैं और सारी वाहवाही लूट ले जाते हैं. सच्ची अगर फ़िल्म में सहायक कलाकार न हों, तो फ़िल्म ही अधूरी रह जाये.

ख़ैर, चलिये अब जानते हैं कि इन साइड स्टार्स को इनकी मेहनत के लिये कितनी रक़म अदा की जाती है:   

1. मुकेश तिवारी

कभी विलेन और कभी कॉमेडी रोल से लोगों का ध्यान खींचने वाले मुकेश तिवारी अपने किरदारों के लिये लगभग 50 लाख रुपये लेते हैं.

wikibio

2. अरशद वारसी

अरशद वारसी बॉलीवुड के उम्दा कलाकारों में से एक हैं. अरशद वारसी ने ज़्यादातर फ़िल्मों में कॉमेडी रोल अदा कर उसमें जान डाल दी है. ‘गोलमाल अगेन’ में उनके रोल के लिये अरशद वारसी को 3 से 3.5 करोड़ रुपये अदा किये गये थे.

indiatvnews

3. रितेश देशमुख 

पिछले कई सालों से रितेश देशमुख अपने किरदारों से हमें एंटरटेन करते आ रहे हैं. रितेश देशमुख ने अधिकतर फ़िल्मों में कॉमेडी रोल अदा किया. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें हर रोल के लिये क़रीब 3-4 करोड़ रुपये दिये जाते हैं.  

thestatesman

4. बॉबी देओल

पिछले कुछ सालों में बॉबी देओल ने अपनी एक्टिंग से हम सबको चौंकाया है. ‘रेस-3’ में सहायक किरदार के लिये बॉबी देओल को लगभग 7 करोड़ रुपये अदा किये गये थे.  

bollywoodhungama

5. विवेक ओबरॉय 

बॉलीवुड में विवेक ओबरॉय की एंट्री काफ़ी शानदार हुई थी, लेकिन उसके बाद उनका फ़िल्मी ग्राफ़ ज़्यादा अच्छा नहीं रहा. विवेक ओबरॉय को हर फ़िल्म के क़रीब 3-4 करोड़ रुपये दिये जाते हैं. 

filmibeat

6. श्रेयस तलपड़े

श्रेयस तलपड़े ने भी अधिकतर कॉमेडी रोल किये हैं, ख़बर के अनुसार, उन्हें हर किरदार के लिये क़रीब 2 करोड़ रुपये दिये जाते हैं. 

bollywoodhungama

8. संजय मिश्रा  

संजय मिश्रा अपनी एक्टिंग के ज़रिये लाखों फ़ैंस कमा चुके हैं और उन्हें हर किरदार के लिये क़रीब 50 लाख रुपये दिये जाते हैं.  

jagran

8. कुनाल खेमू  

कुनाल खेमू बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं. कुणाल खेमू को हर फ़िल्म के लिये लगभग 2 करोड़ रुपये मिलते हैं. 

wikibio

हमें तो ये सारे स्टार्स ही बेहद पसंद हैं. अब बताओ इनमें से आपका चहेता स्टार कौन है?