बचपन के कई शोज़ ऐसे हैं जो आज भी हमारे ज़हन में बसे हुए हैं. इन टीवी धारावाहिकों ने सिर्फ़ हमारा मनोरंजन नहीं किया, बल्कि कई सुनहरी यादेंं भी दी हैं. इन्हीं पॉपुलर और ख़ूबसूरत शोज़ में से एक ‘शाका लाका बूम बूम’ भी है. पहली बार ये शो 2000 में दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया था. 30 एपिसोड प्रसारित होने के बाद इसे बंद कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: ‘माई नेम इज़ ख़ान’ में SRK के बेटे का रोल निभाने वाला बच्चा अब बड़ा हो गया है, जानें अब कहां हैं
दो साल बाद शो ने नये चैनल पर नई स्टार कास्ट के साथ वापसी की. शो की कहानी और कास्ट काफ़ी अलग थी. स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो की कहानी ‘संजू’ नामक एक बच्चे पर आधारित होती है. संजू के पास एक जादुई पेंसिल होती है, जिससे वो कुछ भी हासिल कर सकता है. देखते-देखते शो की कहानी और ‘संजू’ लोगों के दिलों में बस गया. ‘संजू’ का किरदार किंशुक वैद्य (Kinshuk Vaidya) ने निभाया था. अब सवाल ये है कि बचपन में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले ‘संजू’ हैं कहां और क्या कर रहे हैं?
कहां हैं Shaka Laka Boom Boom के संजू?
12 साल बाद किया टीवी पर कमबैक
एक क्राइम शो में हैं बिज़ी
ये भी पढ़ें: ये 8 चाइल्ड आर्टिस्ट बचपन में जितने क्यूट थे, बड़े होकर उससे ज़्यादा स्मार्ट हो गये हैं
वैसे एक बात बतायें शो देखने के बाद हम भी ये मान बैठे थे कि मैजिकल पेंसिल होती है.