Koffee With Karan Season 7: शो कॉफ़ी विद करण का 7वां सीज़न सक्सेसफ़ुली Disney+ Hotstar पर चल रहा है. अब तक तीन एपिसोड आ चुके हैं और तीनों ही सुपर-डुपर हिट रहे हैं. अब चौथा एपिसोड आने वाला है जिसके गेस्ट साउथ के राउडी एक्टर विजय देवरकोंडा और बॉलीवुड की बबली और स्वीट सी दिखने वाली अनन्या पांडे हैं. एपिसोड को लेकर इतना Buzz क्रिएट हो चुका है कि ये एपिसोड टेलीकास्ट होने से पहले ही सुर्खियों में बना हुआ है.
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर चौथे एपिसोड का ट्रेलर शेयर किया था, जिसमें दोनों मज़ेदार जवाब दे रहे हैं वो विजय देवरकोंडा का Cheese वाला जवाब हो या अनन्या का इस Platter में ख़ुद को शामिल करने का. दोनों ने ही अपने जवाबों से शो (Koffee With Karan Season 7) के चौथे एपिसोड को मज़ेदार बना दिया है.
ये भी खेलें: साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की फ़िल्में तो देखी होंगी, अब इन 10 सवालों के जवाब दो और उनके फ़ैन बन जाओ
Koffee With Karan Season 7
ख़ैर, एपिसोड कल यानि 28 जुलाई को आने वाला है तो क्यों न उससे पहले अनन्या पांडे के बारे में कुछ जान लिया जाए और जानने के लिए आपको ये Quiz (Ananya Panday Quiz) खेलना पड़ेगा, तब हम देखेंगे आप अनन्या के कितने बड़े फ़ैन हैं.
ये भी पढ़ें: सारा अली ख़ान और जाह्नवी कपूर के फ़ैन हो तो इन 10 सवालों का जवाब देकर अपनी फ़ैनगिरी साबित करो
1. अनन्या पांडे की डेब्यू मूवी कौन सी है?

2. अनन्या ने कौन-से साल में डेब्यू किया था?

3. अनन्या पांडे ने कौन-से Cause की शुरुआत की है?

4. हिंदी के अलावा अनन्या ने Liger मूवी और कौन-सी भाषा में की है?

5. अनन्या पांडे को IIFA अवॉर्ड किस कैटेगरी में मिला था?

6. अनन्या ने अभी तक कितने फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड जीते हैं?

7. अनन्या पांडे की Height कितनी है?

8. अनन्या ने कौन-सी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है?

9. अनन्या पांडे के Instagram पर कितने फ़ॉलोअर्स हैं?

10. अनन्या पांडे ने कौन-सी फ़िल्म के लिए Promotional Song शूट किया था?
