Koffee With Karan Season 7: शो कॉफ़ी विद करण के दूसरे एपिसोड में सारा अली ख़ान और जाह्नवी कपूर गेस्ट हैं. एपिसोड का ट्रेलर आउट हो चुका है, जिसमें दोनों जमकर मस्ती करती दिख रही हैं. साथ ही एक-दूसरे के राज़ भी खोल रही हैं. वैसे तो दोनों ही सक्सेसफ़ुल एक्ट्रेस हैं और दोनों की ही ज़बरदस्त फ़ैन फ़ॉलोइंग है.
आप में से भी कोई न कोई इनका फ़ैन ज़रूर होगा, तो वाकई अगर आप फ़ैन हैं तो फिर दोनों से जुड़े इन सवालों का जवाब दीजिए और साबित कर दीजिए कि आप सारा और जान्हवी (Sara-Janhvi Quiz) के ख़तरनाक वाले फ़ैन हैं.

ये भी पढ़ें: Koffee With Karan Season 7: Ep 2 की गेस्ट हैं सारा और जाह्नवी, दोनों हैं करण जौहर की फे़वरेट
Koffee With Karan Season 7
1. सारा अली ख़ान ने कौन से साल में बॉलीवुड डेब्यू किया था?

2. जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म किस साल में आई थी?

3. जाह्नवी कपूर की पहली Netflix फ़िल्म कौन सी थी?

4. सारा अली ख़ान कौन-सी एक्ट्रेस से इंस्पायर होकर एक्ट्रेस बनी हैं?

5. सारा अली खान ने किस यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है?

6. जाह्नवी कपूर की डेब्यू फ़िल्म धड़क में उनके कैरेक्टर का क्या नाम था?

7. सारा अली ख़ान में कौन-सी बीमारी Diagnosed हुई थी?

8. जाह्नवी कपूर में कौन सी बुरी आदत है?

9. जाह्नवी कपूर की पहली फ़िल्म में उनके को-स्टार कौन थे?

10. जाह्नवी कपूर की बहन का नाम क्या है?

साथ ही आपको ये भी बता दें, Koffee With Karan Season 7 के Presenting Sponsor हैं MyGlamm. ब्यूटी, मेकअप और स्किन केयर के लिए यहां पाएं ज़बरदस्त प्रोडक्ट्स. 'कॉफ़ी विद करण' से जुड़ी और अपडेट्स के लिए ScoopWhoop हिंदी के साथ जुड़े रहें.
Result