Koffee With Karan Season 7: शो कॉफ़ी विद करण का 7वें सीज़न का चौथा एपिसोड 28 जुलाई को Disney+ Hotstar पर टेलिकास्ट होगा, जिसके गेस्ट विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) होंगे. इस एपिसोड का ट्रेलर करण जौहर ने अपने Instagram पर शेयर किया है. ट्रेलर देखकर तो लग रहा है कि एपिसोड धमाकेदार होने वाला है. साथ ही, दोनों के जमकर राज़ खुलने वाले हैं. इसलिए क्यों न एपिसोड आने से पहले इसके गेस्ट के बारे में थोड़ा जान लिया जाए.
बस, इसी जान-पहचान को थोड़ा मज़बूत बनाने के लिए हम एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं, जिनके जवाब देकर आप साबित कर दीजिए कि आपको बॉलीवुड के साथ-साथ टॉलीवुड के स्टार्स के बारे में भी पता है.
Koffee With Karan Season 7
1.विजय देवरकोंडा का Nickname क्या है?

2. विजय ने तेलुगु फ़िल्मों के लिए कितने फ़िल्मफ़ेयर जीते हैं?

3. विजय की डेब्यू फ़िल्म का नाम क्या था?

4. विजय देवरकोंडा ने फ़िल्मी करियर की शुरुआत किस साल में की थी?

5. विजय देवरकोंडा का पूरा नाम क्या है?

6. 2022 में Instagram पर विजय देवरकोंडा के कितने फ़ॉलोअर्स हैं?

7. विजय का पसंदीदा रंग कौन सा है?

8. विजय देवरकोंडा का फ़ेवरेट फ़ूड क्या है?

9. विजय देवरकोंडा की लंबाई कितनी है?

10. विजय देवरकोंडा के प्रोडक्शन हाउस का नाम क्या है?

आपको बता दें, विजय देवरकोंडा की फ़िल्म Liger 25 अगस्त को रिलीज़ होगी और, जिसमें इनके अपोज़िट अनन्या पांडे हैं.
और हां, MyGlamm की तरफ़ से ये FREE Gift पा कर, GLAMM Up Like a Star https://bit.ly/39TetvT
Result