हर साल वो टाइम आता है जब मेरी उम्र के नौजवानों को शादी करने का मन करने लगता है. इतनी ज़ोर से करता है कि उसके अगले 5 मिनट में हम अपनी मेहंदी, संगीत, शादी की Dresses Final कर लेते हैं. ये भी Final कर लेते हैं कि हमारे दोस्त किस गाने पर डांस करेंगे. पिछले साल ऐसा मन अनुष्का-विराट की शादी में किया था. बड़ी मुश्किल से नॉर्मल हुई थी, अनुष्का का लहंगा देखने के बाद… और इस साल सोनम ने फिर से शादी की याद दिला दी.
जैसा कि सोशल मीडिया पर Available हर मीडिया Platform से आपको पता चल ही गया होगा कि 8 मई को सोनम-आनंद की शादी है. शादी की वीडियोज़, Pictures सब देख कर मेरा मन ‘हूं हूं हूं’ कर के वही लहंगा पहनने का कर रहा है, जो सोनम ने पहना है.
चलिए शादी के लिए अभी थोड़ा टाइम है, तब तक इन Pictures को देख कर अपना दिल बहला लीजिये:
दूल्हा
Celeb तैमूर और उसके Mummy Papa
तैमूर की मौसी
I think, इस Function का Theme Color पिंक है
भाई… ये तो भावेश जोशी है
Veere दी Friends
हंसमुख Friend
पापाजी
मेहंदी की रात
Super Pretty
Jhanvi और Khushi की ख़शी
प्यारा Couple
शादी के लिए सबसे ज़्यादा Excited दोस्त
भाई-बहनों का प्यार
Aww…
एक और बार Awww
हर Function Attend करने वाले मामाजी
Pretty
रेखा…
लौंडा गैंग
फिर से Aww
कोई मेरी भी शादी करवा दो यार!