Kriti Sanon Saree Adipurush: महाकाव्य रामायण पर आधारित फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ इन दिनों चारों तरफ़ छाई हुई है. फ़िल्म की स्टार कास्ट से लेकर फ़िल्म से जुड़ी हर बात चर्चा का विषय बनी हुई है. फ़िल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का चरित्र निभाया है, तो कृति सेनन ने माता सीता का, लक्ष्मण बने हैं सनी सिंह और पवनपुत्र हनुमान के किरदार में देवदत्त नागे हैं. हाल ही में फ़िल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिस पर दर्शकों का ज़बरदस्त रिएक्शन देखने को मिला. फ़िल्म के ट्रेलर के साथ-साथ कृति सेनन की साड़ी को लेकर भी काफ़ी Buzz बना हुआ है. कृति की साड़ी कोई साधारण साड़ी नहीं थी. (Kriti Sanon Saree Adipurush)

https://www.instagram.com/p/CsDKKmat7b3/

ट्रेलर लॉन्च में कृति ने एक डबल-ड्रेप साड़ी पहनी है, जिसमें ज़रदोजी बॉर्डर के साथ मिक्स ऑफ़-वाइट खादी ब्लॉक प्रिंट साड़ी जिसपर 24 कैरेट गोल्ड और पन्ने का काम किया गया है. बॉर्डर पर लाल लेस वर्क के साथ छोटे-छोटे फूल लगाए गए हैं. साड़ी के अलावा, Mustard कलर के फ़रिशा रेशम ब्लाउज़ पर भी पन्ने और तांबा टिक्की फूलों का काम है. इसे डिज़ाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला ने डिज़ाइन किया है .

https://www.instagram.com/p/CsBlsGdSbZy/

ये भी पढ़ें: ‘आदिपुरुष’ के ‘लक्ष्मण’ सनी सिंह ने TV पर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरुआत की, जानिये इनसे जुड़ी बातें

अगले पोस्ट में डिज़ाइनर ने लुक के पीछे की प्रेरणा का ज़िक्र करते हुए कैप्शन में लिखा,

ये पुनरुद्धार के बारे में है, ये सीता के बारे में है, ये क्लासिक होने के बारे में है. ये लुक पवित्र कपड़ों के इस्तेमाल के बारे में था क्योंकि ये सीता की पवित्रता के बारे में है. कृति ने इस लुक को बहुत ही अच्छी तरह से कैरी किया है.

https://www.instagram.com/p/CsB3tM1pVN0/

ये भी पढ़ें: रामकथा पर 1917 में बनी वो पहली फ़िल्म, जिसमें राम ने ही निभाया था सीता का क़िरदार

ट्रेलर लॉन्च पर, कृति सेनन ने अपनी भूमिका के बार में बताते हुए कहा कि,

मैं आज बहुत इमोशनल हूं, ट्रेलर देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए क्योंकि ये सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं है, बल्कि इससे कहीं ज़्यादा है. इस फ़िल्म को बनाते समय हमने जो अनुभव किया वो ख़ास था. निर्देशक ओम राउत को मैं धन्यवाद कहूंगी मुझपर विश्वास करने के लिए.

https://www.instagram.com/p/CsB55iBqVfb/

कृति ने आगे कहा,

मैंने जानकी में अपना दिल और आत्मा डाल दी है. मुझे अपने रोल पर पूरा भरोसा था लेकिन फ़िल्म की शूटिंग के दौरान मैंने इस किरदार के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा सीखना शुरू किया. वो बहुत पवित्र है, एक दयालु आत्मा, एक प्यार करने वाला दिल और एक मज़बूत दिमाग़ है. जैसा आप पोस्टर में देख सकते हैं दर्द तो है, लेकिन डर नहीं है. ये मेरे लिए बहुत बड़ा इमोशन था. मैंने अपना 200% देने की कोशिश की है बाकी वो भगवान हैं, हम इंसान हैं कोई भूल-चूक हो गई हो तो माफ़ कर दीजियेगा.

https://www.instagram.com/p/CqZR3kFpUJ-/

आपको बता दें, मुंबई इवेंट से पहले आदिपुरुष ट्रेलर को विशेष रूप से हैदराबाद में प्रभास के प्रशंसकों के लिए लॉन्च किया गया था. ये फ़िल्म 16 जून को तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज़ होगी.